नयी दिल्ली : रेल यात्रा के दौरान आपको घर से खाना लेने की आदत है तब तो ठीक है लेकिन अगर आप ट्रेन में बना खाना खाते हैं तो अब इस खाने के लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे. रेलवे बोर्ड में पर्यटन एवं खान-पान विभाग के निदेशक की तरफ से जारी सर्कुलर से पता चला है कि राजधानी, शताब्दी और दुरंतो ट्रेनों में चाय, नाश्ता और खाना महंगा होने जा रहा है. इन ट्रेनों के टिकट लेते वक्त ही चाय, नाश्ते और खाने का पैसा भी देना पड़ता है. वहीं, दूसरी ट्रेनों में भी यात्रियों को महंगाई की मार झेलनी पड़ेगी.
संबंधित खबर
और खबरें