सावरकर को भारत रत्‍न दिये जाने का शिवसेना ने किया समर्थन, सरकार बोली – सिफारिश की जरूरत नहीं

नयी दिल्‍ली : संसद में स्‍वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर को भारत रत्‍न दिये जाने का मुद्दा एक बार फिर उठा. इसपर गृह मंत्रालय ने स्‍पष्‍ट तौर पर तो कुछ नहीं कहा, लेकिन साफ किया कि इसके लिए किसी सिफारिश की जरूरत नहीं है. दूसरी ओर सावरकर को भारत रत्‍न दिये जाने का शिवसेना ने समर्थन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2019 7:01 PM
feature

नयी दिल्‍ली : संसद में स्‍वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर को भारत रत्‍न दिये जाने का मुद्दा एक बार फिर उठा. इसपर गृह मंत्रालय ने स्‍पष्‍ट तौर पर तो कुछ नहीं कहा, लेकिन साफ किया कि इसके लिए किसी सिफारिश की जरूरत नहीं है. दूसरी ओर सावरकर को भारत रत्‍न दिये जाने का शिवसेना ने समर्थन किया है.शिवसेना सांसद संजय राउत ने सावरकर को भारत रत्‍न दिये जाने की मांग पर कहा, हमने हमेशा इसका समर्थन किया है.

गौरतलब हो कि महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव के घोषणा पत्र में भाजपा ने सावरकर को भारत रत्‍न सम्‍मान देने का वादा किया था. लोकसभा में इसको लेकर सवाल पूछा गया, जिसपर गृह मंत्रालय ने जवाब दिया.

मंत्रालय ने कहा, भारत रत्न सम्मान के लिए अलग-अलग वर्गों की ओर से अकसर सिफारिशें आती रहती हैं, लेकिन इसके लिए किसी औपचारिक सिफारिश की जरूरत नहीं होती. भारत रत्न को लेकर समय-समय पर फैसले होते रहते हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version