उन्होंने कहा कि इसरो ने पहले ही विक्रम की लोकेशन ढूंढ ली थी और इसकी जानकारी एजेंसी की वेबसाइट पर दी गई थी. शानमुगा की खोज पर इसरो चीफ ने कहा, हमारे ही ऑर्बिटर ने विक्रम लैंडर को लोकेट किया था, हमने पहले इसका ऐलान अपनी वेबसाइट पर कर दिया था. आप जाकर देख सकते हैं.
पढ़ेंः #Chandrayaan 2: चेन्नई के इंजीनियर ने तस्वीरों में खोज निकाला विक्रम लैंडर, फिर NASA को दी जानकारी
गौरतलब है कि शानमुगा ने अमेरिकी स्पेस रिसर्च एजेंसी (नासा) की चांद के साउथ पोल की तस्वीरों में विक्रम के मलबे का पता लगाया था जिस पर उनकी खुद नासा ने तारीफ की थी. नासा ने मंगलवार सुबह अपने लूनर रेकॉन्सेन्स ऑर्बिटर (एलआरओ) से ली गई एक तस्वीर जारी की थी. जिसमें विक्रम लैंडर से प्रभावित स्थान दिखाई दे रहा है.नासा ने एक बयान जारी करते हुए कहा चंद्रमा की सतह पर विक्रम लैंडर मिल गया है.
बता दें कि 22 जुलाई को लॉन्च किए गए चंद्रयान-2 के लैंडर विक्रम को 7 सितंबर को चांद की सतह पर उतरना था लेकिन क्रैश लैंडिंग की वजह से इसका इसरो से संपर्क टूट गया था. इसके बाद से नासा और इसरो इसकी लोकेशन का पता लगाने में जुटी थीं. इसरो ने 10 सितंबर को अपनी वेबसाइट पर जानकारी दी थी और ट्वीट भी किया था कि विक्रम की लोकेशन का पता लगा लिया गया है लेकिन उससे संपर्क नहीं किया जा सका है.