बेंगलुरु : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डीके शिवकुमार ने शनिवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को आगाह किया कि अगर उन्होंने प्रतिशोध की राजनीति की, तो उन्हें गंभीर कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है. शिवकुमार अपने निर्वाचन क्षेत्र कनकपुरा में मेडिकल कॉलेज के आवंटन को बहाल करने की मांग कर रहे हैं. शिवकुमार ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा कि पिछली गठबंधन सरकार ने मेडिकल कॉलेज को मंजूरी दी थी, जिसके लिये भूमि आवंटित की जा चुकी है और भूमि पूजन की तैयारी की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें