Delhi Assembly Elections 2020 Opinion Poll: दिल्ली में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. राजनीतिक दल अपनी-अपनी जीत सुनिश्चित करने को लेकर कमर कस चुके हैं.
आम आदमी पार्टी को जहां 2015 की प्रचंड जीत को दोहराने की उम्मीद है, वहींभाजपा को आशा है कि 2019 लोकसभा चुनाव में पार्टी का प्रदर्शन उसे फायदा पहुंचाएगा. वहीं, कांग्रेस भी अपने प्रदर्शन के आधार पर अपनी खोई जमीन वापस पाने की उम्मीद कर रही है.
अब सबसे बड़ा सवाल है कि इस बार दिल्ली में किस पार्टी की सरकार बनेगी और मुख्यमंत्री कौन बनेगा. इसी सवाल का जवाब जानने के लिए एबीपी न्यूज ने सीवोटर के साथ मिलकर सर्वे किया है और दिल्ली की जनता की नब्ज टटोलने की कोशिश की है.
पिछला विधानसभा चुनाव अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी के नाम रहा था. आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की कुल 70 में से अकेले 67 सीटों पर जीत दर्ज की थी. बाकी बची तीन सीटों परभाजपा ने कब्जा जमाया था. कांग्रेस का खाता खाली रह गया था.
एबीपी न्यूज-सी वोटर के सर्वे के मुताबिक 70 विधानसभा सीटों वाली दिल्ली में आम आदमी पार्टी पिछली बार की ही तरह एकतरफा जीत हासिल कर सकती है. ‘आप’ को 70 में से 59 सीटें मिल सकती हैं, जो पिछली बार की 67 सीटों के मुकाबले 8 कम है. ‘आप’ को 53.3 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान जताया गया है.
वहीं, भाजपा की बात करें तो पिछली बार 3 सीट जीतने वाली यह पार्टी इस बार भी दहाई का आंकड़ा छू नहीं पायेगी. उसे 8 सीटें मिल सकती हैं, जो पिछली बार से 5 ज्यादा है. पार्टी को 25.9 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान है.
इसके अलावा, पिछली बार खाता तक नहीं खोल पाने वाली कांग्रेस के इस बार भी निराशाजनक प्रदर्शन का अनुमान है. सर्वे के मुताबिक, कांग्रेस इस बार 3 सीटों पर जीत हासिल कर सकती है. सर्वे के मुताबिक कांग्रेस सिर्फ 4.7 प्रतिशत वोट ही जुटा पायेगी.
CM के तौर पर केजरीवाल 70% लोगों की पसंद
एबीपी न्यूज-सी वोटर के ओपिनियन पोल के मुताबिक, दिल्ली में मुख्यमंत्री पद के लिए अरविंद केजरीवाल बड़े अंतर से जनता की पहली पसंद हैं. दिल्ली की सभी 70 सीटों पर हुए सर्वे के मुताबिक सीएम पद के लिए केजरीवाल 70 प्रतिशत लोगों की पसंद हैं.
इस सर्वे में 11 प्रतिशत लोगों ने सीएम पद के लिए केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता हर्षवर्धन, 7 प्रतिशत ने कांग्रेस नेता अजय माकन और 1 प्रतिशत ने दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी को अपनी पहली पसंद बताया.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी