2 ज्वॉइंट सेक्रेटरी के साथ और भी मजबूत हुए ”चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ’, जानिए क्या होगी भूमिका
नयी दिल्ली: बीते दिसंबर के अंतिम सप्ताह में केंद्र सरकार ने रक्षा मंत्रालय से जुड़े नए विभाग का गठन किया जिसका प्रमुख पूर्व थलसेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत को बनाया गया है. अब मंत्रालय ने एक बयान जारी करके इस विभाग की ताकत में और इजाफा किया है. जनरल बिपिन रावत की अध्यक्षता वाली सैन्यकर्ता […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2020 2:14 PM
नयी दिल्ली: बीते दिसंबर के अंतिम सप्ताह में केंद्र सरकार ने रक्षा मंत्रालय से जुड़े नए विभाग का गठन किया जिसका प्रमुख पूर्व थलसेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत को बनाया गया है. अब मंत्रालय ने एक बयान जारी करके इस विभाग की ताकत में और इजाफा किया है. जनरल बिपिन रावत की अध्यक्षता वाली सैन्यकर्ता विभाग को 37 लोगों की बड़ी टीम मिली है. इसमें दो ज्वॉइंट सेक्रेटरी, 13 डेप्युटी सेक्रेटरी और 22 अंडर सेक्रेटरी होंगे.
रक्षा मंत्रालय में जुड़ गया अतिरिक्त विभाग
रक्षा मंत्रालय में पहले से रक्षा विभाग, रक्षा अनुसंधान विभाग, रक्षा उत्पादन एवं विकास और पूर्व-सेवा कल्याण विभाग के तौर पर चार विभाग हैं. इसमें सैन्यकर्ता विभाग के तौर पर नया विभाग जोड़ा गया है. इसकी अध्यक्षता पूर्व थल सेना अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत करेंगे. जानकारी के मुताबिक ये नया विभाग चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ की अध्यक्षता में रक्षा मंत्रालय के एकीकृत मुख्यालय, अर्धसैनिक बलों, सेवा पूंजी अधिग्रहणों के लिए विशेष खरीद और ज्वॉइंटनेस आदि के बीच समन्वय स्थापित करेंगा.
CDS gets more manpower, two Joint Secretaries to work under him
भारत में रक्षा को और मजबूत बनाने तथा तीनों सेनाओं के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने के लिए इस नए विभाग के तहत चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ की नियुक्ति की गयी है. बीते वर्ष लाल किले की प्राचीर से पीएम नरेंद्र मोदी ने इस आशय की घोषणा की थी. उऩ्होंने तब कहा था कि देश के भीतर और सीमा पार से लगातार देश विरोधी ताकतों की बढ़ती गतिविधियों के बीच इसकी बेहद आवश्यक्ता है.