लड़के की आमदनी 6000 है, आयकर विभाग ने 3.49 करोड़ का नोटिस थमा दिया, जानिए क्या है मामला
भोपाल: मध्य प्रदेश के भिंड जिले से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. इस मामले ने बैंकों की कार्यप्रणाली पर ना केवल सवालिया निशान लगाया है बल्कि आर्थिक धोखाधड़ी के मामलों की गंभीरता को भी उजागर कर दिया है. मामला भिंड के एक युवक रवि गुप्ता से जुड़ा है जिसे आयकर विभाग ने 3 करोड़ […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2020 1:25 PM
भोपाल: मध्य प्रदेश के भिंड जिले से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. इस मामले ने बैंकों की कार्यप्रणाली पर ना केवल सवालिया निशान लगाया है बल्कि आर्थिक धोखाधड़ी के मामलों की गंभीरता को भी उजागर कर दिया है. मामला भिंड के एक युवक रवि गुप्ता से जुड़ा है जिसे आयकर विभाग ने 3 करोड़ 49 लाख रुपये के भुगतान को नोटिस भेज दिया है.
Madhya Pradesh:Ravi Gupta from Bhind with monthly income of Rs 6000 claims he received income tax notice to pay Rs 3.49 cr as tax.He says,"In 2011, an account was opened using my pan card&photo, from which transaction of Rs 132 cr has been done. I haven't opened the account." pic.twitter.com/3Cct4uYxk1
रवि गुप्ता ने कहा कि मेरी मासिक आय तकरीबन 6 हजार रुपये हैं. पिछले दिनों मुझे आयकर विभाग का नोटिस मिला जिसके मुताबिक मुझे 3 करोड़ 49 लाख रुपये का भुगतान करना है. विभाग का कहना है कि साल 2011 में मेरे पैन कार्ड और फोटो का उपयोग करके एक खाता खोला गया जिसमें अब तक 232 करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ है.
रवि गुप्ता का कहना है कि मैंने कोई खाता नहीं खुलवाया है. उनका कहना है कि मैं जानने की कोशिश कर रहा हूं कि कहां मेरे साथ धोखाधड़ी हुई है.