भारतीय थल सेना के ”उप प्रमुख” बनाये गए लेफ्टिनेंट जनरल एसके सैनी, जानिए इनका पूरा परिचय
नयी दिल्ली: दक्षिणी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एसके सैनी को नया वायस चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ नियुक्ति किया गया है. वो आगामी 25 जनवरी से अपना पदभार संभालेंगे. जनरल बिपिन रावत की अध्यक्षता वाली सैन्य मामलों के विभाग द्वारा किसी वरिष्ठ सैन्य अधिकारी की नियुक्ति का ये पहला मामला है.... बता दें कि हालिया […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2020 1:11 PM
नयी दिल्ली: दक्षिणी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एसके सैनी को नया वायस चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ नियुक्ति किया गया है. वो आगामी 25 जनवरी से अपना पदभार संभालेंगे. जनरल बिपिन रावत की अध्यक्षता वाली सैन्य मामलों के विभाग द्वारा किसी वरिष्ठ सैन्य अधिकारी की नियुक्ति का ये पहला मामला है.
बता दें कि हालिया दिनों में ही सेवानिवृत्ति के बाद जनरल बिपिन रावत को चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बनाया गया है. वहीं जनरल एमएम नरवणे नए थलसेना प्रमुख बनाए गए हैं.
Southern Army Commander Lt General SK Saini to take over as the new Vice Chief of Army Staff on January 25. This is also the first order of a senior military appointment issued through the Department of Military Affairs headed by Chief of Defence Staff General Bipin Rawat. pic.twitter.com/sf3Ny7njfK
बता दें कि हाल ही में जनरल मनोज मुकुंद नरवणे के थल सेना अध्यक्ष बनने के बाद उप सेना प्रमुख का स्थान खाली हुआ था. बता दें कि लेफ्टिनेंट जनरल एसके सैनी सैनिक स्कूल कपूरथला और राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के पूर्व छात्र रहे हैं. इनको जून 1981 में जाट रेजिमेंट में कमीशंड किया गया था. लेफ्टिनेंट जनरल एसके सैनी की पहचान जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद रोधी बल की कमान संभालने और दक्षिण सेना के पुणा मुख्यालय की कमान संभालने वाले अधिकारी के तौर पर रही है.
लेफ्टिनेंट जनरल सैनी नेशनल सिक्युरिटी गार्ड्स ट्रेनिंग सेंटरमें वेपन इंस्ट्रक्टर और नयी दिल्ली में नेशनल डिफेंस कॉलेज में सीनियर डायरेक्टिंग स्टाफ रहे हैं.