जम्मू-कश्मीर: मिली बड़ी सफलता, शोपियां में हिज्बुल मुजाहिदीन के तीन आतंकी ढेर

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के शोपियां में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिदीन के तीन आतंकवादी मारे गए, इनमें पुलिस का एक भगोड़ा भी शामिल है। पुलिस ने यह जानकारी दी. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों के मौजूद होने की गोपनीय सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने शोपियां जिले के वाची […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2020 2:53 PM
an image

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के शोपियां में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिदीन के तीन आतंकवादी मारे गए, इनमें पुलिस का एक भगोड़ा भी शामिल है। पुलिस ने यह जानकारी दी. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों के मौजूद होने की गोपनीय सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने शोपियां जिले के वाची क्षेत्र में घेराबंदी करके तलाश अभियान शुरू किया.

आतंकियों में भगौड़ा पुलिसकर्मी भी शामिल

उन्होंने बताया कि आंतिवादियों से आत्मसमर्पण करने को कहा गया लेकिन उन्होंने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं, जिसके बाद दोनों ओर से मुठभेड़ शुरू हो गई. उन्होंने बताया,‘मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिदीन के तीन आतंकवादी मारे गए.’ उनमें से एक आतंकवादी की पहचान आदिल अहमद के तौर पर हुई है.

वह विशेष पुलिस अधिकारी था जो 2018 में बल छोड़ कर वाची के तत्कालीन विधायक एजाज अहमद मीर के आधिकारिक आवास से सात एके रायफल ले कर फरार हो गया था. उन्होंने बताया कि शेष दो आतंकवादियों की शिनाख्त की जा रही है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version