अमित शाह की विरासत संभालने जा रहे जेपी नड्डा का बिहार से है खास कनेक्शन, जानिए इनके बारे में
नयी दिल्लीः भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कार्यवाहक अध्यक्ष से जेपी नड्डा अब पूर्णकालिक अध्यक्ष बन गए हैं.नड्डा का आज निर्वाचन निर्विरोध हुआ. नाम की घोषणा होने के बाद अमित शाह ने उन्हें गुलदस्ता भेंट कर बधाई दी. नड्डा का कार्यकाल 2023 तक है. जेपी नड्डा का बीजेपी के एक आम कार्यकर्ता से दुनिया की […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2020 2:58 PM
नयी दिल्लीः भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कार्यवाहक अध्यक्ष से जेपी नड्डा अब पूर्णकालिक अध्यक्ष बन गए हैं.नड्डा का आज निर्वाचन निर्विरोध हुआ. नाम की घोषणा होने के बाद अमित शाह ने उन्हें गुलदस्ता भेंट कर बधाई दी. नड्डा का कार्यकाल 2023 तक है. जेपी नड्डा का बीजेपी के एक आम कार्यकर्ता से दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी के हाई-प्रोफाइल नेता बनने का सफर काफी लंबा रहा है. जेपी आंदोलन से राजनीति की शुरुआत करने वाले नड्डा का नड्डा का बिहार और झारखंड से पुराना नाता रहा है. उनका छात्र जीवन बिहार की राजधानी पटना में बीता है. उन्हें बिहार के साथ-साथ झारखंड की राजनीति की पूरी समझ है. वह संगठन और सरकार के काम से भी वाकिफ हैं.
लो-प्रोफाइल रहने वाले और बड़ेबोले बयानों से दूर रहने वाले जेपी नड्डा भले ही करिश्माई नेता न माने जाते हों, लेकिन संगठन पर उनकी पकड़ हमेशा रही. मूल रूप से हिमाचली और बिहार में जन्मे जेपी नड्डा लंबे समय से बीजेपी की राष्ट्रीय राजनीति का हिस्सा हैं. पहली बार 1993 में हिमाचल प्रदेश विधानसभा में पहुंचने वाले जेपी नड्डा का जन्म 2 दिसंबर, 1960 को पटना में हुआ था. पटना में ही स्कूलिंग से लेकर बीए तक की पढ़ाई की पढ़ाई की. यहीं वह आरएसएस के छात्र संगठन एबीवीपी से जुड़े थे.
इसके बाद वह अपने गृह राज्य हिमाचल प्रदेश लौटे और एलएलबी किया. हिमाचल यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के दौरान वह छात्र राजनीति में ऐक्टिव रहे और फिर बीजेपी में एंट्री ली. वह तीन बार बीजेपी के टिकट पर हिमाचल विधानसभा पहुंचे. 1993-98, 1998 से 2003 और फिर 2007 से 2012 तक वह विधायक रहे. यही नहीं 1994 से 1998 तक वह प्रदेश की विधानसभा में बीजेपी विधायक दल के नेता भी रहे.