नयी दिल्ली :नागरिकता संसोधन कानून के खिलाफ देशभर में आज भारत बंद का आह्वान किया गया है. बंद का असर कई जगहों पर रहा तो कई जगहों पर सामान्य दिनों तरह आवाजाही रही. सड़क पर तो भारत बंद का असर मिलाजुला दिखा लेकिन सोशल मीडिया पर भारत बंद का मुद्दा ट्रेंड पर है. सुबह आज भारत बंद ट्रेंड पर था तो शाम होते – होते भारत बंद नहीं होगा ट्रेंड करने लगा. दोनों ही हैशटैग के साथ लोगों ने अपनी- अपनी प्रतिक्रिया भी शेयर की है.
संबंधित खबर
और खबरें