नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी (आप) ने निर्वाचन आयोग से दिल्ली सरकार के स्कूल का कथित फर्जी वीडियो ट्वीट करने के मामले में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के चुनाव प्रचार पर 48 घंटे की रोक लगाने की मांग की है. पार्टी नेता संजय सिंह ने बुधवार को यह जानकारी दी.
आप नेता सिंह और पंकज गुप्ता ने निर्वाचन आयोग से भाजपा नेताओं पर दिल्लीवालों को गलत तरीके से बदनाम करने के लिए दिल्ली सरकार के स्कूल का फर्जी वीडियो प्रसारित करने का आरोप लगाया है. आप ने निर्वाचन आयोग से की गयी शिकायत में भाजपा सांसद गौतम गंभीर, प्रवेश वर्मा और हंस राज हंस पर दिल्ली सरकार के स्कूलों की गलत तस्वीर पेश करने के लिए फर्जी और मनगढ़ंत वीडियो जारी करने का आरोप लगाया है. आप ने भाजपा के इन तीनों सांसदों पर भी कार्रवाई की मांग की है.
संजय सिंह ने पत्रकारों से कहा, आज हमने निर्वाचन आयोग से मुलाकात की और अमित शाह के चुनाव प्रचार करने पर 48 घंटे की रोक लगाने की मांग की. उन्होंने कहा, भाजपा के उन सभी नेताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होनी चाहिए जिन्होंने फर्जी वीडियो प्रसारित किया और ऐसे सभी ट्वीट को हटाया जाना चाहिए. उल्लेखनीय है कि भाजपा के आठ सांसदों ने मंगलवार को स्कूलों का दौरा किया और इससे जुड़े वीडियो साझा किये. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को दावा किया था कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की ओर से शहर के सरकारी स्कूलों में कथित खामियां उजागर करने के लिए जारी किये गये वीडियो फर्जी हैं.
संजय सिंह ने कहा कि भाजपा दिल्ली के शिक्षा मॉडल से पूरी तरह से चकित है और शाह दिल्ली के 16 लाख छात्रों, 32 लाख उनके माता-पिता और हजारों शिक्षकों का अपमान करने के लिए अभियान चला रहे हैं. उन्होंने कहा, यह दिखाता है कि दिल्ली के इस चुनाव में भाजपा वह पार्टी है जिसके पास न तो लक्ष्य है और ही विचार. यह विश्वास करना कठिन है कि केंद्रीय मंत्री फर्जी वीडियो प्रसारित कर रहे हैं और दिल्ली की पूरी शिक्षा व्यवस्था का अपमान कर रहे हैं. आप नेता ने कहा कि इस अपमान के लिए शाह को दिल्ली के सभी लोगों, छात्रों, शिक्षों और अभिभावकों से माफी मांगनी चाहिए.
संजय सिंह ने कहा, आपके संसदीय क्षेत्र गांधी नगर में 375 बच्चों की मौत हो गयी, लेकिन आपके पास कुछ भी कहने को नहीं है. कम से कम दिल्ली के बच्चों को छोड़ दीजिये. आप दिल्ली सरकार के स्कूलों को देखना चाहते हैं, जाकर उन स्कूलों को देखिये जिनमें आपके शासन में मकड़ी के जाले लगते थे और आज वहां वातानुकूलित कमरे बने हुए हैं.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी