येदियुरप्पा को मिली कर्नाटक मंत्रिमंडल के विस्तार की मंजूरी, शामिल हो सकते हैं 11 नये मंत्री

नयी दिल्ली : कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को शुक्रवार को प्रदेश में बहुप्रतीक्षित मंत्रिमंडल विस्तार के लिए भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व से मंजूरी मिल गयी है और मंत्रिपरिषद में 11 नये मंत्रियों को शामिल किये जाने की संभावाना है. येदियुरप्पा ने बताया कि अगले एक-दो दिन में शपथ ग्रहण की तिथि निर्धारित कर दी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2020 7:15 PM
an image

नयी दिल्ली : कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को शुक्रवार को प्रदेश में बहुप्रतीक्षित मंत्रिमंडल विस्तार के लिए भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व से मंजूरी मिल गयी है और मंत्रिपरिषद में 11 नये मंत्रियों को शामिल किये जाने की संभावाना है. येदियुरप्पा ने बताया कि अगले एक-दो दिन में शपथ ग्रहण की तिथि निर्धारित कर दी जायेगी. हालांकि, उन्होंने संकेत दिया कि तीन फरवरी को शपथ ग्रहण हो सकता है. मौजूदा समय में राज्य मंत्रिपरिषद में मुख्यमंत्री समेत 18 मंत्री हैं. मंत्रिमंडल में अधिकतम 34 सदस्य हो सकते हैं और फिलहाल, इसमें 16 लोगों को शामिल किये जाने की गुंजाइश है.

येदियुरप्पा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एवं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हमारे अधिकतर सुझावों को स्वीकार कर लिया है. अगर कोई मतभेद है, तो हम बेंगलुरु में इस पर चर्चा करेंगे और अंतिम रूप दे देंगे.’

उन्होंने बताया कि एक या दो को छोड़कर जेडीएस और कांग्रेस के अयोग्य करार दिये गये अधिकतर विधायकों को मंत्री बनाया जायेगा, जो भाजपा के टिकट पर दोबारा निर्वाचित हुए हैं. उन्होंने कहा कि अब कोई अतिरिक्त उप मुख्यमंत्री नहीं होगा. हालांकि, सूत्रों ने बताया कि राज्य मंत्रिपरिषद में 11 मंत्रियों को शामिल किया जायेगा.

येदियुरप्पा ने बताया कि हमने आज और कल दोनों दिन चर्चा की. शाह ने लगभग सभी सुझावों पर सहमति जतायी है. उन्होंने कहा कि कैबिनेट विस्तार के लिए हरी झंडी मिलने के बाद वह प्रसन्न होकर वापस जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं खुश होकर वापस जा रहा हूं. येदियुरपा को लंबे समय से मंत्रिमंडल विस्तार के लिये पार्टी आलाकमान की मंजूरी की प्रतीक्षा थी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version