मोदी सरकार 2.0 का दूसरा बजट शुरू, क्या उम्मीदों को पूरा करेंगी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण?
नयी दिल्लीः आज का दिन बहुत ही खास होने जा रहा है. आज, कुछ ही घंटों बाद मोदी सरकार 2.0 का दूसरा बजट पेश होने जा रहा है. महंगाई की मार, आर्थिक संकट की समस्या, गिरती जीडीपी के बीच मोदी सरकार आज यानी शनिवार को अपने दूसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट लेकर आएगी. वित्त […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2020 8:45 AM
नयी दिल्लीः आज का दिन बहुत ही खास होने जा रहा है. आज, कुछ ही घंटों बाद मोदी सरकार 2.0 का दूसरा बजट पेश होने जा रहा है. महंगाई की मार, आर्थिक संकट की समस्या, गिरती जीडीपी के बीच मोदी सरकार आज यानी शनिवार को अपने दूसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट लेकर आएगी. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के लाल बहीखाते पर पूरे देश की नजर है.
पहली बार निर्मला सीतारमण पूर्ण बजट पेश करने जा रही हैं. माना जा रहा है कि अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए बजट में कई कदमों का ऐलान तो होगा ही, करदाताओं को भी कुछ राहत मिल सकती है. डगमगाती अर्थव्यवस्था और बेरोजगारी की बढ़ती समस्या के बीच वित्त मंत्री से देशवासियों को बड़ी उम्मीदें हैं. बजट पर इस बार मिडिल क्लास, व्यापारियों, किसानों और छात्रों की खास नजर है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सुबह 11 बजे लोकसभा में बजट को पेश करेंगी. प्रधानमंत्री मोदी के दूसरे कार्यकाल का सबसे बड़ा सपना, हिंदुस्तान की इकॉनोमी को 5 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचाना है. इसका ऐलान 15 अगस्त 2019 को देश के प्रधानमंत्री ने लाल किले से किया था और साल 2025 की डेडलाइन फिक्स की थी. ऐसे में आज आने वाला बजट मोदी के दूसरे कार्यकाल के सपने की एक बड़ी नींव होगा. बजट से एक दिन पहले भी राष्ट्रपति कोविंद ने भी 5 ट्रिलियन डॉलर की बात कही है, ऐसे में सरकार की फ्यूचर प्लानिंग इस बजट में देखने को मिल सकती है.