दिल्ली: जीत का जश्न मना रहे आप विधायक के काफिले पर गोलीबारी, एक कार्यकर्ता की मौत, हिरासत में आरोपी

नयी दिल्लीः दिल्ली की महरौली विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी से विधायक चुने गये नरेश यादव पर अज्ञात लोगों ने मंगलवार देर रात हमला कर दिया. इस हमले में आप के अशोक मान नामक एक कार्यकर्ता की मौत हो गयी, वहीं एक अन्य कार्यकर्ता हरेन्द्र घायल हो गया. यह हमला तब हुआ जब नरेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2020 8:25 AM
feature

नयी दिल्लीः दिल्ली की महरौली विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी से विधायक चुने गये नरेश यादव पर अज्ञात लोगों ने मंगलवार देर रात हमला कर दिया. इस हमले में आप के अशोक मान नामक एक कार्यकर्ता की मौत हो गयी, वहीं एक अन्य कार्यकर्ता हरेन्द्र घायल हो गया. यह हमला तब हुआ जब नरेश यादव का काफिला देर रात मंदिर से लौट रहा था.इस घटना में तीन लोगों के खिलाफ हत्या और हत्या की कोशिश का मामला दर्ज किया गया है. आरोपियों के नाम कालू, धामी और देव है. सभी किशनगढ़ गांव के रहने वाले है. मृतक और घायल भी किशनगढ़ गांव के रहने वाले हैं. कालू को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. उसने पुलिस को कबूल किया है कि वो हमले में शामिल था.

विधायक को इस हमले में किसी तरह की चोट नहीं आयी है. गोली लगने के बाद अशोक मान को पास के अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. वहीं दूसरे घायल का इलाज जारी है.

मामले में दिल्ली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. डीसीपी इंगित प्रताप सिंह ने कहा कि अब तक की जांच पड़ताल के मुताबिक इस हमले में निशाना नरेश यादव नहीं थे. उन्होंने बताया कि हमलावर एक ही था जिसका टारगेट अशोक मान नाम का व्यक्ति था. हमलावर सिर्फ और सिर्फ आप कार्यकर्ता अशोक मान को ही मारने के लिए आया था.

उनसे इतर, काफिले में मौजूद लोग इस बात से इतफाक नहीं रख रहे. काफिले में मौजूद लोगों ने कहा कि हमलावर तीन-चार की संख्या में थे और छह से सात राउंड गोली चली. हमले को लेकर नरेश यादव ने कहा कि यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. मुझे हमले के पीछे का कारण नहीं पता है लेकिन यह अचानक हुआ. जिस गाड़ी में मैं था, उस पर हमला किया गया. मुझे भरोसा है कि अगर पुलिस ने सही तरीके से जांच की तो हमलावर पकड़े जाएंगे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version