केजरीवाल के शपथग्रहण में शामिल हुए 50 "दिल्ली के निर्माता"

नयी दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में अरविंद केजरीवाल ने आज तीसरी बार शपथ ली. रामलीला मैदान में दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल उन्हें पद और गोेपनीयता की शपथ दिलायी. उनके साथ 6 और मंत्रियों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली. शपथग्रहण की सबसे खास बातयह रही कि मंच पर दिल्ली के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2020 1:08 PM
an image

नयी दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में अरविंद केजरीवाल ने आज तीसरी बार शपथ ली. रामलीला मैदान में दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल उन्हें पद और गोेपनीयता की शपथ दिलायी. उनके साथ 6 और मंत्रियों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली. शपथग्रहण की सबसे खास बातयह रही कि मंच पर दिल्ली के 50 आम लोगों को आमंत्रितकिया गया था.

मुरारी झा : मेंटर टीचर, सर्वोदय विद्यालय क्रमांक 3, सेक्टर 7, आरके पुरम

विजय की तरह शशि को भी जय भीम मुख्यमंत्री योजना के तहत स्कॉलरशिप मिला, जिसके बाद शशि ने नीट क्वालिफाई कर मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई कर रही है. सामाजिक और आर्थिक रूप से कमजोर उन सभी छात्रों के चेहरे पर खुशी लाने वाला विषय ह. जय भीम योजना के कारण हममें से कई लोग अपने सपनों को हासिल करने में सक्षम हुए है.

गीता देवी : बस मार्शल

गीता देवी 36 वर्षीय बस मार्शल हैं. अक्टूबर 2019 में गीता ने बस में सवार एक पॉकेटमार को दिल्ली गेट के पास पकड़ा, जिसे बाद में दरियागंज थाने ले गयी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version