न करें फेसबुक का रंग बदलने की कोशिश

नयी दिल्ली:क्या आपने भी अपनी फेसबुक प्रोफाइल की थीम का रंग बदलने की कोशिश की है? फेसबुक यूजर्स को एक बार फिर सावधान होने की जरूरत है क्योंकि एक बार फिर कलर चेंज वायरस वापस आ गया है और 10,000 से ज्यादा फेसबुक यूजर्स को प्रभावित कर चुका है.... फेसबुक ने इस मालवेयर को रोकने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 9, 2014 8:13 AM
an image

नयी दिल्ली:क्या आपने भी अपनी फेसबुक प्रोफाइल की थीम का रंग बदलने की कोशिश की है? फेसबुक यूजर्स को एक बार फिर सावधान होने की जरूरत है क्योंकि एक बार फिर कलर चेंज वायरस वापस आ गया है और 10,000 से ज्यादा फेसबुक यूजर्स को प्रभावित कर चुका है.

फेसबुक ने इस मालवेयर को रोकने की दोबारा कोशिश की है लेकिन खबरों के मुताबिक फेसबुक की यह कोशिश नाकाम रही है. यह मालवेयर वायरस एक एप्लिकेशन के विज्ञापन के जरिये फेसबुक यूजर्स को बताता है कि अब वह अपनी फेसबुक प्रोफाइल के रंग को बदल सकते हैं. इस एप्लिकेशन को डाउनलोड करने से यह वायरस यूजर को हैकिंग वेबसाइट्स पर ले जाता है. बस यहीं से खतरा शुरू हो जाता है.

ऐसे करता है अटैक

यह वेबसाइट फेसबुक यूजर से रंग बदलने वाली एक वीडियो को दिखाने के नाम पर यूजर के फेसबुक पासवर्ड को पूछता है. इस तरह पासवर्ड को जान इस वेबसाइट के हैकर्स फेसबुक यूजर के दोस्तों के संपर्क में भी आ जाते हैं. अगर कोई फेसबुक यूजर वीडियो नहीं देखता है तो वेबसाइट की कोशिश होती है कि वह यूजर से कई बुरे और पोर्न एप्लिकेशन को डाउनलोड करवा सके. अगर कोई फेसबुक यूजर डेस्कटॉप पर है तो वेबसाइट यूजर को एक पोर्नोग्रफिक वीडियो प्लेयर डाउनलोड करने को कहती है.

खतरा एंड्रॉयड पर भी
एक चाइनीज इंटरनेट कंपनी के मुताबिक, अगर कोई फेसबुक यूजर एंड्रॉयड डिवाइस यूज कर रहा है तो यह वेबसाइट यह कहते हुए चेतावनी देती है कि उसका फोन वायरस की चपेट में है और इससे बचने के लिए उसे एक दूसरा एप्लिकेशन डाउनलोड करने की सलाह दता है.

आप भी रहें सचेत
अगर आप फेसबुक यूजर हैं और आपने भी इस तरह का कोई एप्लिकेशन डाउनलोड किया है तो तुरंत उसे डिलीट कर दीजिए. इसके साथ ही अपनी निजी जानकारी बचाने और सुरक्षा की खातिर आपको अपना फेसबुक पासवर्ड बदलने की भी जरूरत है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version