मिसाइल को बेअसर करनेवाला ट्रंप का हेलीकॉप्टर मरीन वन पहुंचा अहमदाबाद

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पत्नी मेलानिया ट्रंप के साथ सोमवार को भारत पहुंचेंगे. इसी बीच ट्रंप का आधिकारिक हेलीकॉप्टर ‘मरीन वन’ भी अहमदाबाद पहुंच चुका है. बताया जा रहा है कि मरीन वन हेलीकॉप्टर से डोनाल्ड ट्रंप ताजमहल के दीदार करने के लिए आगरा जायेंगे. सूत्रों का कहना है कि अगर ट्रंप को आगरा नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2020 7:05 AM
feature

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पत्नी मेलानिया ट्रंप के साथ सोमवार को भारत पहुंचेंगे. इसी बीच ट्रंप का आधिकारिक हेलीकॉप्टर ‘मरीन वन’ भी अहमदाबाद पहुंच चुका है. बताया जा रहा है कि मरीन वन हेलीकॉप्टर से डोनाल्ड ट्रंप ताजमहल के दीदार करने के लिए आगरा जायेंगे. सूत्रों का कहना है कि अगर ट्रंप को आगरा नहीं जाना होता, तो वह हेलीकॉप्टर नहीं लाते. वीएच-थ्री कैटेगरी का यह हेलीकॉप्टर दुनिया का सबसे ताकतवर हेलीकॉप्टर माना जाता है.

बताया जाता है कि इस हेलीकॉप्टर पर तोप के गोले का भी असर नहीं होता है. इसके अलावा मरीन वन में उपयुक्त सैन्य एंटी मिसाइल प्रणाली लगी है. मिसाइल भी इसे भेद नहीं सकती है. इससे पहले यूएस एयरफोर्स का हरक्यूलिस विमान डोनाल्ड ट्रंप के काफिले की गाड़ियों को लेकर अहमदाबाद पहुंचा था. अमेरिकी स्नाइपर डॉग, फायर सेफ्टी सिस्टम, स्पाई कैमरा, मरीन कमांडो से संबंधित सुरक्षा सामग्री को भारत लाया गया है.

ट्रंप के काफिले पर सेटेलाइट से नजर रखेगा अमेरिका, रास्ते में लगे जैमर इतने हाईटेक होंगे कि ड्रोन तक हो जायेंगे जाम, 250 छतों पर तैनात रहेंगे कमांडो

05 हेलीकॉप्टर्स के काफिले संग उड़ान भरता है मरीन वन सभी दिखते हैं एक जैसे

03 इंजन लगे हैं हेलीकॉप्टर में

01 इंजन खराब भी हो जाये, तो यह बिना किसी परेशानी के उड़ता रह सकता है

स्टैंडर्ड मिलिट्री एंटी मिसाइल सिस्टम से लैस

70 लाख नहीं, एक से दो लाख लोग रोड शो में शामिल हो सकते हैं : अधिकारी

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को रामलीला और नौटंकी भी दिखायेगी योगी सरकार

पाक को उम्मीद : ट्रंप कश्मीर पर मध्यस्थता की अपनी पेशकश पर व्यावहारिक कदम उठायेंगे

साबरमती नहीं जायेंगे ट्रंप

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के कारण अपनी कार से ताजमहल नहीं जा सकेंगे डोनाल्ड ट्रंप, करेंगे इ-वाहन की सवारी

छह फीट तीन इंच लंबे ट्रंप नहीं कर पायेंगे शाहजहां-मुमताज की कब्र के दीदार, दरवाजे की ऊंचाई पांच फीट, ट्रंप के सुरक्षाकर्मियों ने झुकने से किया मना

दिल्ली के सरकारी स्कूल में जायेंगी मेलानिया ट्रंप, लेंगी हैप्पीनेस क्लास

गुजरात : गलत वीडियो डाल फंसे कांग्रेस नेता पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस ने गुजरात कांग्रेस के एक नेता को पाटन जिले से गिरफ्तार कर लिया, जिन पर ओड़िशा का एक पुराना वीडियो प्रसारित कर यह अफवाह फैलाने का आरोप है कि अमेरिकी राष्ट्रपति की यात्रा से पहले भाजपा सरकार गरीब विक्रेताओं को जबरन बाहर निकाल रही है.

आरोपी विनोद ठाकोर पाटन जिला कांग्रेस की सोशल मीडिया इकाई के अध्यक्ष हैं. वीडियो में एक जेसीबी मशीन रेहड़ियों को नष्ट करती देखी जा सकती है, जिनमें से कुछ पर सब्जी लदी है. पुलिस ने कहा कि यह जानने के बावजूद कि वीडियो ओड़िशा का है, ठाकोर ने जानबूझकर इसे फेसबुक पर अपलोड किया और दावा किया कि यह गुजरात का है.

फेक न्यूज : दो फोटोशॉप तस्वीरें जारी कर फैलाया भ्रम

फोटो में छेड़छाड़, दिया गलत संदेश

अहमदाबाद की दीवार पर हाल ही में बने पीएम नरेंद्र मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के चित्र पर पेशाब करते एक युवक का फोटो ट्विटर पर काफी शेयर किया जा रहा है. आप कार्यकर्ता ने इस तस्वीर को शेयर किया और लोगों से कैप्शन देने को कहा.

सच : फोटो फर्जी है. यह दो तस्वीरों को मिलाकर बनायी गयी है. पहली तस्वीर दीवार पर मोदी और ट्रंप के चित्र का है और दूसरा दीवार पर पेशाब करते एक शख्स का.

फोटोशॉप कर लिखा, यहां न थूकें

इसी तस्वीर पर कांग्रेस की ओर से दूसरा दावा किया गया है. कांग्रेस के मीडिया कोऑर्डिनेटर ने ट्विटर हैंडल से तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि ओएमजी, क्या यह सही है. तस्वीर में लिखा दिख रहा है कि यहां पेशाब न करें, यहां न थूकें, सेक्स रोगी मिलें

सच: गूगल रिवर्स इमेज तकनीक से तस्वीर की सच्चाई का पता लगाया गया, तो पता चला कि फोटोशॉप की सहायता से दीवार पर यह बातें लिखी गयी है. वास्तविक तस्वीर इससे बिल्कुल अलग है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version