PM Modi से मुलाकात के बाद बोले ठाकरे- सीएए से किसी को डरने की जरूरत नहीं

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि किसी को भी सीएए को लेकर डरने की जरुरत नहीं है. उन्होंने कहा कि मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री से सीएए और एनआरसी को लेकर भी बातचीत की है. उन्होंने आगे कहा कि सीएए, एनआरसी और एनपीआर को लेकर हमारा मत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2020 4:14 PM
an image

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि किसी को भी सीएए को लेकर डरने की जरुरत नहीं है. उन्होंने कहा कि मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री से सीएए और एनआरसी को लेकर भी बातचीत की है. उन्होंने आगे कहा कि सीएए, एनआरसी और एनपीआर को लेकर हमारा मत पहले से स्पष्ट है. इससे पहले, दोनों नेताओं के बीच तकरीबन आधे घंटे तक विभिन्न मुद्दों पर बातचीत हुई है. इस मौके पर उद्धव ठाकरे के मंत्री पुत्र आदित्य ठाकरे भी मौजूद रहे.

वे आज यानी शुक्रवार को दिल्ली पहुंचे हैं. ऐसी संभावना जतायी जा रही है कि प्रधानमंत्री से मुलाकात के दौरान उद्धव ठाकरे राज्य और केंद्र की टकराहट का मसला भी उठा सकते हैं.

Maharashtra Chief Minister & Shiv Sena leader Uddhav Thackeray arrives at Delhi airport, to meet Prime Minister Narendra Modi and Congress Interim President Sonia Gandhi today. pic.twitter.com/Mp7JhsZP8u

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version