नयी दिल्ली :प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने आज 62वीं ‘मन की बात’ कार्यक्रम में मुंबई की 12 वर्षीय काम्या कार्तिकेयन का जिक्र किया. प्रधानमंत्री ने इस कार्यक्रम में काम्या की उपलब्धी को देश के लिए गर्व का विषय बताया. दरअसल काम्या कार्तिकेयन ने इसी महीने दक्षिणी अमेरिका के 7000 फीट ऊंचे ऐतिहासिकमाउंट एकोनकागुआ पर चढ़ाई पूरी की थी. काम्या ऐसा करने वाली सबसे कम उम्र की पर्वतरोही है. काम्या मुंबई की नेवी चिल्ड्रेन स्कूल में 7वीं की छात्र है. काम्या के पिता भारतीय वायुसेना में कमांडर हैं.
संबंधित खबर
और खबरें