नयी दिल्ली : एचआरडी मिनिस्टर स्मृति ईरानी ने अपने येल यूनिवर्सिटी से संबंधित बयान के बारे में ट्विटर पर सफाई दी है. उन्होंने ट्वीट किया है कि मेरे बयान को गलत तरीके से समझा गया है. गौरतलब है कि कल इंडिया टुडे के कार्यक्रम में स्मृति ईरानी ने कहा था कि उनके पास येल यूनिवर्सिटी की भी डिग्री है.
मानव संसाधन विकासमंत्री स्मृति ईरानी की शिक्षा को लेकर छिड़ा विवाद अब एक नये रुप में सामने आया है. ईरानी ने इंडिया टूडे के कार्यक्रम में कहा कि अगर किसी को उनकी डिग्री और शिक्षा के संबंध में जानकारी चाहिए तो पीआईएल दाखिल करे. वह कोर्ट में उनके सवालों का जवाब देने को तैयार है. हालांकि कार्यक्र में उन्होंने दावा किया कि उनके पास अमेरिका के प्रतिष्ठित येल यूनिवर्सिटी की भी डिग्री है.
कार्यक्रम में एक व्यक्ति के दबाव डालने पर उन्होंने उपरोक्त बातें कही. उन्होंने पूरे विवाद पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि लोग मुझे अनपढ़ कहते हैं, जबकि मेरे पास येल विश्वविद्यालय की भी डिग्री है, ‘एक असंगत माहौल पैदा किया जा रहा है, ताकि मैं इस बात से अपना ध्यान हटा दूं कि मेरे लक्ष्य क्या हैं. ‘
गौरतलब है कि सोलह मई को लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के तुरंत बाद ईरानी अपनी शैक्षणिक योग्यता को लेकर विवाद के केंद्र में आ गई थीं. दरअसल उन्होंने 2004 और 2014 के संसदीय चुनाव लड़ने के दौरान विरोधाभासी घोषणाएं की थीं, जिससे यह विवाद पैदा हुआ.