गोलाघाट/जोरहाट : असम-नगालैंड सीमा पर रंगाजोन की घटना के विरोध में बुधवार को गोलाघाट शहर में प्रदर्शन कर रहे करीब एक हजार लोगों को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े, फायरिंग की और लाठियां चलायीं.इसमें तीन लोगों की मौत हो गयी और छह अन्य घायल हो गये. पुलिस ने बताया कि भीड़ उपायुक्त कार्यालय और थाना को जलाना चाहते थे. उन्होंने एक अस्पताल को भी निशाना बनाया. इसके बाद हिंसाग्रस्त इलाकों में अनिश्चितकालीन कफ्यरू लगा दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें