पाक से युद्ध करे भारत

शिवसेना ने ‘सामना’ में कहा... मुंबई/नयी दिल्ली/जम्मू : जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे क्षेत्र में पाकिस्तान की ओर से संघर्षविराम के लगातार उल्लंघन पर शिव सेना ने कहा कि बातचीत रद्द करना पर्याप्त नहीं है. भारत को पड़ोसी देश को सबक सिखाने के लिए युद्ध शुरू कर देना चाहिए. ‘सामना’ के संपादकीय में उद्धव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2014 8:07 AM
an image

शिवसेना ने ‘सामना’ में कहा

मुंबई/नयी दिल्ली/जम्मू : जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे क्षेत्र में पाकिस्तान की ओर से संघर्षविराम के लगातार उल्लंघन पर शिव सेना ने कहा कि बातचीत रद्द करना पर्याप्त नहीं है. भारत को पड़ोसी देश को सबक सिखाने के लिए युद्ध शुरू कर देना चाहिए.

‘सामना’ के संपादकीय में उद्धव ठाकरे ने लिखा है कि सरकार ने हालांकि छद्म युद्ध के लिए पाक को चेतावनी देकर सही निर्णय किया है. पीएम ने स्वयं चेतावनी दी है. सरकार को अब आक्रामक कार्रवाई करनी चाहिए.

यही हर भारतीय की सरकार से उम्मीद है. शिवसेना ने कहा कि अगर अभी केंद्र में कांग्रेस की सरकार होती, तो हर राजनीतिक दल इस मामले से निबटने में अक्षमता के लिए उसकी आलोचना करता.

पाकिस्तान ने 40 चौकियों व 24 गांवों पर फायरिंग की

पाकिस्तान ने जम्मू और सांबा जिलों में अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे 24 गांवों व 40 सीमावर्ती चौकियों (बीओपी) पर भारी गोलीबारी की. इसमें तीन लोग घायल हो गये. उधर, कुपवाड़ा जिले में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सेना का एक जवान शहीद हो गया. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक अधिकारी ने बताया कि बीएसएफ जवानों ने पाकिस्तानी कदम का उचित जवाब दिया है, जिससे दोनों पक्षों के बीच भारी गोलीबारी हुई, जो सुबह सात बजे तक जारी रही.

बीएसएफ करारा जवाब दे

नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी के बीच गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान से लगनेवाली सीमा पर स्थिति की समीक्षा की और बीएसएफ को इन इलाकों में नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में हर संभव कदम उठाने का निर्देश दिया. गृह मंत्री ने कहा कि बीएसएफ को पाक को करारा जवाब दे. इसके पहले भी सिंह ने पाकिस्तान को चेताया था.

पाक को देंगे माकूल जवाब

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह व प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री जीतेंद्र सिंह आरएसपुरा में विस्थापितों के शिविर में पहुंच का उन्हें संबोधित किया. शाह ने कहा कि पाकिस्तान द्वारा बार-बार किये जा रहे संघर्षविराम के उल्लंघन का भारत माकूल जवाब देगा. शाह ने ग्रामीणों को यकीन दिलाया कि सरकार विस्थापितों की समस्याओं पर ध्यान देगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version