नयी दिल्ली: केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी जन-धन योजना का गुरुवार को औपचारिक शुभारंभ किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय राजधानी में औपचारिक शुभारंभ करेंगे. इसका उद्देशय बैंकिंग और वित्तीय सेवाओं को शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में घर घर तक पंहुचाना है.... इसके साथ ही कल राज्यों की राजधानियों एवं केंद्र शासित क्षेत्रों तथा देश के […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2014 2:59 PM
नयी दिल्ली: केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी जन-धन योजना का गुरुवार को औपचारिक शुभारंभ किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय राजधानी में औपचारिक शुभारंभ करेंगे. इसका उद्देशय बैंकिंग और वित्तीय सेवाओं को शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में घर घर तक पंहुचाना है.
इसके साथ ही कल राज्यों की राजधानियों एवं केंद्र शासित क्षेत्रों तथा देश के प्रमुख केंद्रों और सभी जिला मुख्यालयों में इस योजना के शुभारंभ के लिए समारोहों का आयोजन किया जाएगा. इस योजना के आगाज के मौके पर देश भर में प्रमुख स्थलों पर तकरीबन 76 ऐसे समारोह आयोजित होंगे, जिनमें केंद्रीय मंत्रियों और राज्यों के मुख्यमंत्रियों के अलावा अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे.