मृदुला सिन्हा गोवा की नयी राज्यपाल,बम्‍बई हाईकोर्ट के जज ने शपथ दिलायी

पणजी: जानी मानी लेखिका और वरिष्ठ भाजपा नेता मृदुला सिन्हा को गोवा का राज्‍यपाल बनाया गया है. उन्‍होंने आज गोवा के राज्यपाल के रुप में शपथ ली. उन्होंने बी.वी. वांचू के इस्तीफे के बाद यह पद संभाला है. बम्बई उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति मोहित शाह ने मृदुला को पद एवं गोपनीयता की शपथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2014 4:11 PM
an image

पणजी: जानी मानी लेखिका और वरिष्ठ भाजपा नेता मृदुला सिन्हा को गोवा का राज्‍यपाल बनाया गया है. उन्‍होंने आज गोवा के राज्यपाल के रुप में शपथ ली. उन्होंने बी.वी. वांचू के इस्तीफे के बाद यह पद संभाला है. बम्बई उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति मोहित शाह ने मृदुला को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस अवसर पर गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर तथा अन्य हस्तियां मौजूद थीं.

वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदे में सवाल उठने पर वांचू के इस्तीफे के बाद गोवा में कोई पूर्णकालिक राज्यपाल नहीं था. मृदुला (71) पूर्णकालिक प्रभार के साथ राज्य की पहली महिला राज्यपाल बनी हैं. बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के छपरा में 27 नवंबर 1942 को जन्मीं मृदुला जानी मानी हिन्दी लेखिका हैं. वह केंद्रीय समाज कल्याण बोर्ड, मानव संसाधन विकास मंत्रलय की पूर्व अध्यक्ष हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version