शिक्षक दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लगेगी पाठशाला,जुड़ेंगे करोड़ों विद्यार्थी

नयी दिल्ली : शिक्षक दिवस पर शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पाठशाला लगेगी. दिल्ली में लगनेवाली इस पाठशाला से इंटरनेट के जरिये करोड़ों विद्यार्थी जुड़ेंगे. कुछ प्रदेशों ने इसका विरोध किया है, तो उत्तर प्रदेश समेत कुछ प्रदेश जोर-शोर से कार्यक्रम को सफल बनाने में जुट गये हैं.... यूपी की समाजवादी पार्टी सरकार ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2014 7:44 AM
an image

नयी दिल्ली : शिक्षक दिवस पर शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पाठशाला लगेगी. दिल्ली में लगनेवाली इस पाठशाला से इंटरनेट के जरिये करोड़ों विद्यार्थी जुड़ेंगे. कुछ प्रदेशों ने इसका विरोध किया है, तो उत्तर प्रदेश समेत कुछ प्रदेश जोर-शोर से कार्यक्रम को सफल बनाने में जुट गये हैं.

यूपी की समाजवादी पार्टी सरकार ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि जिन स्कूलों में टीवी या कंप्यूटर नहीं है, वहां किराये पर या सामुदायिक भवन से इसकी व्यवस्था की जाये. लैपटॉप के जरिये भी विद्यार्थियों को इससे कनेक्ट करने के निर्देश दिये गये हैं. केरल और तमिलनाडु ने इस कार्यक्रम का विरोध किया है. वहीं, हरियाणा में प्रधानमंत्री से पहले मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा विद्यार्थियों को संबोधित करेंगे. वहीं, महाराष्ट्र में गणेश उत्सव के कारण और झारखंड में करमा के कारण स्कूलों में छुट्टी रहेगी. इधर, पश्चिम बंगाल में भी इसका विरोध हो रहा है. पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने कहा कि इसके लिए न तो समय है और न ही आधारभूत सुविधाएं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version