…तो कांग्रेस को लोकसभा में 44 सीटें भी नहीं मिलतीं:अमित शाह

मुम्बई: भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी कार्यकर्ताओं से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अधूरे एजेंडे ‘कांग्रेस मुक्त भारत’ को पूरा करने का आह्वान किया है. वहीं उन्होंने सहयोगी शिवसेना के साथ मतभेदों को विराम देते हुए पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात के निमंत्रण को स्वीकार कर लिया.... पार्टी अध्यक्ष बनने के बाद महानगर की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2014 11:38 PM
feature

मुम्बई: भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी कार्यकर्ताओं से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अधूरे एजेंडे ‘कांग्रेस मुक्त भारत’ को पूरा करने का आह्वान किया है. वहीं उन्होंने सहयोगी शिवसेना के साथ मतभेदों को विराम देते हुए पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात के निमंत्रण को स्वीकार कर लिया.

पार्टी अध्यक्ष बनने के बाद महानगर की पहली यात्रा पर आए शाह ने कहा, ‘‘लेकिन जब तक पार्टी को महाराष्ट्र से नहीं उखाडा जाता है तब तक यह संभव नहीं है. आपको सुनिश्चित करना होगा कि विधानसभा में उन्हें विपक्ष का नेता बनने का अवसर भी नहीं मिले जैसा कि लोकसभा में उनके पास विपक्ष का नेता नहीं है.’’ राहुल गांधी पर प्रहार करते हुए शाह ने कहा कि अगर कांग्रेस उपाध्यक्ष ने जितना लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान बोला उससे ज्यादा बोला होता तो उसे 44 सीटें भी नहीं मिलतीं.

उन्होंने कहा, ‘‘दिग्विजय सिंह ने कहा कि उन्हें कम सीटें मिलीं क्योंकि राहुल गांधी चुप रहे. लेकिन जो उन्होंने बोला उससे ज्यादा बोला होता तो कांग्रेस को लोकसभा में 44 सीटें भी नहीं मिलतीं.’’ दौरे के समय शाह ने इन कयासों को भी विराम देने का प्रयास किया कि भाजपा की पुरानी सहयोगी शिवसेना द्वारा सीटों की मांग के कारण दोनों के बीच काफी तनाव है. उन्होंने उद्धव के आवास ‘मातोश्री’ पर उनसे मुलाकात के निमंत्रण को स्वीकार कर लिया.

विधान परिषद् में विपक्ष के नेता विनोद तावडे ने कहा, ‘‘उद्धव ने शाह को कल अपने आवास ‘मातोश्री’ पर आने का निमंत्रण दिया. निमंत्रण को स्वीकार कर लिया गया है और वह आज रात साढे नौ बजे उद्धव के आवास पर जाएंगे.’’

इस तरह की खबरें थीं कि शाह उद्धव से मुलाकात नहीं कर सकते हैं और मुंबई में रुकने के दौरान भाजपा के कार्यक्रमों तक खुद को सीमित कर सकते हैं. शाह ने शिवाजी पार्क में शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे की ‘समाधि’ पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. महाराष्ट्र में कांग्रेस..राकांपा सरकार पर कडा प्रहार करते हुए शाह ने कहा कि इसने राज्य को ‘शर्मसार’’ किया है.

उन्होंने कहा, ‘‘पिछले 15 वर्षों में महाराष्ट्र में ऐसी सरकार काम कर रही है जो लोगों के लिए काम करने में रुचि नहीं रखती. उन्होंने भारत में राज्य को शर्मसार किया है. अब उनके हाथ से सत्ता वापस लेने का वक्त आ गया है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस गठबंधन सरकार ने बार..बार मुख्यमंत्री क्यों बदले ? क्योंकि उनमें से हर भ्रष्टाचार की दलदल में डूबा हुआ था.. इतने घोटाले हुए कि उन्हें एक हफ्ते में भी नहीं गिना जा सकता.’’ उन्होंने राज्य में किसानों द्वारा आत्महत्या करने के मुद्दे पर राकांपा प्रमुख शरद पवार पर भी प्रहार किया.

शाह ने पूछा, ‘‘कांग्रेस ने निर्णय किया कि सरकार किसानों से समर्थन मूल्य पर कृषि उत्पाद नहीं खरीदेगी और उन्होंने खुद को किसान समर्थक बताया. मैं शरद पवार से पूछना चाहता हूं कि जब ऐसा किसान विरोधी निर्णय किया जा रहा था तो वह किस उद्योगपति से मुलाकात कर रहे थे ? उन्होंने किसानों को क्यों नहीं बचाया.’’

उन्होंने कहा, ‘‘जब भाजपा सत्ता में आएगी तो मैं आश्वस्त करता हूं कि भगवान भी महाराष्ट्र की मदद करेगा. सूखा खत्म हो जाएगा. और मैं आश्वस्त हूं कि महाराष्ट्र में अगली सरकार ‘महायुति’ :भाजपा, शिवसेना और तीन छोटे दलों का गठबंधन: की सरकार बनेगी.’’ शाह की उपस्थिति में कांग्रेस के पूर्व सांसद भास्कर राव पाटिल, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण के रिश्तेदार और पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं राकांपा नेता सूर्यकांत पाटिल आज भाजपा में शामिल हो गए.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version