नयी दिल्ली : भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में बुलेट ट्रेन चलाने के सपने देख रहे हैं. अपनी इस महत्वाकांक्षी योजना को पूरी करने के लिए जापान से समझौता कर रहे हैं दूसरी तरफ कई जगहों पर सेमी हाई स्पीड ट्रेन का काम भी शुरु हो चुका है. दिल्ली और आगरा के बीच सेमी हाई स्पीड ट्रेन के सफल ट्रायल रन के बाद रेलवे देश के आठ अन्य रेल मार्गों पर इसी तरह का परीक्षण करने की तैयारी में है. रेलवे ने नौ रेल मार्गों पर महत्वपूर्ण शहरों के बीच सेमी हाई स्पीड ट्रेनें चलाने का निश्चय किया है जो 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से अपना सफर पूरा करेंगी.
संबंधित खबर
और खबरें