उपचुनाव:33 विस और 3 लोस सीटों पर मतदान जारी

नयी दिल्ली:आज 9 राज्यों की 33 विधानसभा सीटों पर आज उपचुनाव हो रहे हैं. इसके अलावा 3 लोकसभा सीटों पर भी वोट डाले जा रहे हैं.पीएम नरेंद्र मोदी और सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव की छोड़ी गई सीटों पर भी वोटिंग जारी है. ... उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 11 सीटों और लोकसभा की मैनपुरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2014 8:52 AM
an image

नयी दिल्ली:आज 9 राज्यों की 33 विधानसभा सीटों पर आज उपचुनाव हो रहे हैं. इसके अलावा 3 लोकसभा सीटों पर भी वोट डाले जा रहे हैं.पीएम नरेंद्र मोदी और सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव की छोड़ी गई सीटों पर भी वोटिंग जारी है.

उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 11 सीटों और लोकसभा की मैनपुरी सीट के लिए सुबह 7 बजे से शुरु हुआ मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है. 11 बजे तक मतदान 20 प्रतिशत तक हुआ है.

पीएम नरेंद्र मोदी ने लोगों से वोट डालने की अपील की है. गौरतलब है कि मोदी ने वाराणसी सीट और बड़ोदरा सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा था. दोनों ही सीटों पर उनकी जीत हुई जिसके बाद उन्होंने बड़ोदरा सीट छोड़ दी थी.

मुलायम ने भी दो जगह से जीत दर्ज करने के बाद मैनपुरी सीट छोड़ दी थी. मैनपुरी सीट के अलावा यूपी के 11 विधानसभा सीटों पर भी वोट डाले जा रहे हैं. इस सीटों पर भाजपा और सपा की सीधी टक्कर हो रही है. बसपा ने इनसीटों पर उम्मीदवार नहीं दिया है.

वोटों की गिनती 16 सितंबर को होगी. इस लोकसभा चुनाव में जहां बीजेपी और मोदी लहर की अग्निपरीक्षा होनी है वहीं लोकसभा चुनावों में बीजेपी को यूपी में जबरदस्त जीत दिलाने वाले अमित शाह का बीजेपी अध्यक्ष बनाया जाना बीजेपी के लिए यूपी में कितना फायदेमंद होता है ये देखने वाली बात होगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version