नयी दिल्ली: नमामी गंगा कार्यक्रम के तहत गंगा को निर्मल और अविरल बनाने की पहल शुरू हो चुकी है. गंगा को अविरल और निर्मल बनाने की नरेन्द्र मोदी सरकार की पहल नमामि गंगा योजना के तहत गंगा के तटों के निकट जलमल शोधन आधारभूत संरचना के विस्तार, साल 2022 तक इसके तटों पर स्थित गांवों के गंदे जल एवं कचरे को इसमें बहना बंद करने, घाटों का सुनियोजित विकास और राष्ट्रीय गंगा निगरानी केंद्र स्थापित करने का प्रस्ताव है.
संबंधित खबर
और खबरें