उद्धव ने मोदी को याद कराया गुजरात दंगा के बाद बाला साहेब का समर्थन
मुंबई : महाराष्ट्र में भाजपा और शिवसेना गंठबंधन अंतिम पड़ाव पर है. किसी भी समय दोनों के बीच टूट की घोषणा हो सकती है. शिवसेना ने आज भाजपा के सामने नया फॉर्मूला दिया है. नये फॉर्मूले के तहत शिवसेना ने खुद के पास 151 सीटें रखी और 119 सीटें भाजपा और 18 सीटें अन्य को […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | September 21, 2014 1:35 PM
मुंबई : महाराष्ट्र में भाजपा और शिवसेना गंठबंधन अंतिम पड़ाव पर है. किसी भी समय दोनों के बीच टूट की घोषणा हो सकती है. शिवसेना ने आज भाजपा के सामने नया फॉर्मूला दिया है. नये फॉर्मूले के तहत शिवसेना ने खुद के पास 151 सीटें रखी और 119 सीटें भाजपा और 18 सीटें अन्य को दिये हैं. इधर इस नये फॉर्मूले को भाजपा ने खारिज कर दिया है.
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भाजपा पर हमला भी बोला है. साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बाल ठाकरे की याद दिलायी है. उद्धव ने कहा कि मोदी जिस समय गुजरात के मुख्यमंत्री थे और गुजरात दंगा मामले में फंसते नजर आ रहे थे तो बाला साहेब ने ही आगे आकर उनका सर्पोट किया था. उद्धव ने आज पार्टी कार्यकारी समिति की बैठक में भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें नीचा समझने की भूल न किया जाए शिवसेना सभी स्थिति के लिए तैयार है.
Uddhav Thackeray reminds PM Narendra Modi that late Shiv Sena chief Bal Thackeray had supported him after Gujarat riots.