नयी दिल्ली : संयुक्त राष्ट्र संघ की बैठक में पाकिस्तान कश्मीर का मामला उठाने पर अड़ा है. पाकिस्तान के वरिष्ठ पत्रकार व जियो न्यूज के संपादक हामिद मीर ने ट्विट कर कहा है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ न्यूयार्क में संयुक्त राष्ट्र संघ की जनरल असेंबली में कश्मीर के मुद्दे को उठायेंगे. उन्होंने भारतीय न्यूज चैनल एबीपी न्यूज से बातचीत में पाकिस्तान सरकार के सूत्रों के हवाले से इस बात की पुष्टि की. साथ ही यह भी कहा कि अमेरिका में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की मुलाकात नहीं हो सकेगी.
संबंधित खबर
और खबरें