सरकार ने अरुणाचल प्रदेश और जम्मू-कश्‍मीर को विवादित बताया,कांग्रेस ने उठाये सवाल

मुंबई: कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आड़े हाथ लिया है. चीन के राष्‍ट्रपति के भारत दौरे के दौरान सीमा पर चल रहे घुसपैठ का मुद्दा उठाते हुए कांग्रेस ने कहा कि मोदी को भारत की संप्रभुता का ख्‍याल नहीं है.... चीन के साथ एमओयू साईन करते समय वहां बांटे गये मैप पर सवाल उठाते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2014 6:56 AM
an image

मुंबई: कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आड़े हाथ लिया है. चीन के राष्‍ट्रपति के भारत दौरे के दौरान सीमा पर चल रहे घुसपैठ का मुद्दा उठाते हुए कांग्रेस ने कहा कि मोदी को भारत की संप्रभुता का ख्‍याल नहीं है.

चीन के साथ एमओयू साईन करते समय वहां बांटे गये मैप पर सवाल उठाते हुए कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक सिंघवी ने कहा कि गुजरात सरकार के मैप में जम्मू-कश्‍मीर और अरुणाचल प्रदेश को विवादित करार दिया है.

उन्होंने कहा कि चीन के द्वारा भारतीय क्षेत्र में बढ़ रहे प्रभुत्व पर मोदी की खामोशी लोगों की समझ से परे है. जहां एक ओर मोदी चीन के राष्‍ट्रपति शी चिंनपिंग के स्वागत में लगे हुए थे वहीं दूसरी ओर चीन के सैनिक भारतीय सीमा को लांघ कर चुनौती दे रहे थे.

इस मुद्दे पर एनडीए सरकार को जवाब देना चाहिए. सरकार की ओर से कांग्रेस के मैप वाले सवाल का जवाब देते हुए उद्योगों और खान के मुख्य सचिव ने कहा कि मैप में कुछ भी गलत नहीं है.

मैप में गुआंगज़ौ को चीन में दिखाया गया है इसमें गलत क्या है. शाम को सरकार की ओर से जारी एक रिलीज में कहा गया कि मैप में गुआंग्डोंग प्रांत और चीन के गुआंगज़ौ शहर को दिखाया गया है हालांकि इस मैप पर सरकार की ओर से साईन नहीं किया गया है. मैप में भौगोलिक एरिया और जनसंख्‍या को दिखलाया गया है. यह एएमयू का हिस्सा नहीं है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version