हरियाणा में टूटा पिछली बार का वोटिंग रिकार्ड, 73% मतदान, महाराष्‍ट्र में 54%

हरियाण के सिरसा में सबसे ज्‍यादा 79.4% मतदान, फरीदाबाद में सबसे कम 57.6% ... नयी दिल्ली :विधानसभा चुनाव के तहत आज दो राज्‍यों हरियाणा और महाराष्‍ट्र में चुनाव संपन्‍न हुआ. मतदान अवधि समाप्‍त होने के बाद जारी आकड़ों के अनुसार हरियाणा के सिरसा में सबसे ज्‍यादा 79.4 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं फरीदाबाद में सबसे कम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2014 1:51 AM
an image

हरियाण के सिरसा में सबसे ज्‍यादा 79.4% मतदान, फरीदाबाद में सबसे कम 57.6%

नयी दिल्ली :विधानसभा चुनाव के तहत आज दो राज्‍यों हरियाणा और महाराष्‍ट्र में चुनाव संपन्‍न हुआ. मतदान अवधि समाप्‍त होने के बाद जारी आकड़ों के अनुसार हरियाणा के सिरसा में सबसे ज्‍यादा 79.4 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं फरीदाबाद में सबसे कम 57.6 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधीकार का प्रयोग किया.जबकि महाराष्‍ट्र में सूत्रों के अनुसार खबर है कि 50 प्रतिशत के आसपास मतदान हुआ है.

वैसे महाराष्ट्र में सुबह तेजी से मतदान शुरु हुआ लेकिन पूर्वाह्न तक उसकी गति धीमी हो गयी और एक बजे तक करीब 25 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाला. नागपुर सिटी, विदर्भ के वर्धा जिले और मुम्बई के सेवरी के कुछ मतदान केंद्रों से इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीनों में तकनीकी गडबडी की खबर आयी. नासिक के एक मतदान केंद्र के मतदाताओं ने शिकायत की कि मतदाता सूची व्यवस्थित नहीं हैं.

महाराष्ट्र के विदर्भ में सावनेर विधानसभा क्षेत्र के अवदेघाट मतदान केंद्र पर बिजली गिरने से एक पुलिसकर्मी की मौत हो गयी जो चुनाव ड्यूटी पर था. विदर्भ में वर्षा से मतदान पर प्रभाव पडा. राज्य में करीब 8.35 करोड मतदाता हैं. अधिकारियों ने बताया कि सर्वाधिक मतदान कोल्हापुर जिले के कागल निर्वाचन क्षेत्र में हुआ जबकि सबसे कम मतदान चंद्रपुर जिले के ब्रह्मपुरी विधानसभा क्षेत्र में हुआ.

उधर, हरियाणा के सिरसा जिले में इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के समर्थकों के बीच झडप के दौरान गोलियां चलने से दो लोग घायल हो गए. जिले में गोपाल कांडा की हरियाणा लोकहित पार्टी और इनेलो के कार्यकर्ताओं के बीच भी मामूली झडप हुई. हरियाणा के पूर्व मंत्री कांडा सिरसा से फिर विधानसभा में पहुंचने की कोशिश में लगे हैं.

हरियाणा में 90 विधानसभा सीट और महाराष्‍ट्र में 288 विधानसभा सीट के लिए वोटिंग जारी है. लोग सुबह से ही कतार में खड़े होकर वोट डालने का इंतजार कर रहे हैं.सुबह मतदान काफी धीमा था लेकिन दोपहर के बाद वोटिंग में तेजी आई है. Read more

महाराष्‍ट्र में गंठबंधन टूटने के बाद यहां का चुनाव काफी रोचक हो गया है. यहां सभी बड़ी पार्टियां अलग-अलग चुनाव लड़ रहीं हैं. वहीं दूसरी ओर हरियाणा में भी मुकाबला काफी रोचक होने की उम्मीद जताई जा रही है. यहां भाजपा ने कांग्रेस को सीधे तौर पर निशाना बनाया है. वोटिंग शाम 6 बजे तक होगी. मतदान की गिनती 19 अक्टूबर को होगी.

हरियाण के सिरसा में गोपाल कांडा की गाड़ी को लोगों ने निशाना बनाया है. INLD समर्थकों ने उनके उपर थप्पड़ मारने का आरोप लगाते हुए इस घटना को अंजाम दिया.

वोटिंग के दौरान हिसार के बसगांव में भाजपा और आइएनएलडी के समर्थकों में झड़प हुई है जिसके बाद फायारिंग भी की गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार आइएनएलडी के एक समर्थक को पेट में गोली लगी है. बाद में पुलिस के बीच बचाव के बाद मामला शांत कराया गया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version