अरुणाचल और जम्मू-कश्मीर भारत के अभिन्न अंग : सुषमा
नयी दिल्ली : विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा है कि अरुणाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर भारत के अभिन्न और अहस्तांतरणीय अंग हैं. यह बात उच्च स्तर सहित चीन को स्पष्ट रूप से बता दी गयी है. कांग्रेस सांसद मुल्लापल्ली रामचंद्रन को लिखे एक पत्र में सुषमा स्वराज ने चीन द्वारा अपनी सेना को एक विवादित […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2014 6:50 AM
नयी दिल्ली : विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा है कि अरुणाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर भारत के अभिन्न और अहस्तांतरणीय अंग हैं. यह बात उच्च स्तर सहित चीन को स्पष्ट रूप से बता दी गयी है. कांग्रेस सांसद मुल्लापल्ली रामचंद्रन को लिखे एक पत्र में सुषमा स्वराज ने चीन द्वारा अपनी सेना को एक विवादित नक्शे का वितरण किये जाने पर उनकी चिंता से सहमति जतायी है.
सुषमा ने रामचंद्रन को लिखे पत्र में कहा, चीन और भारत के बीच अंतरराष्ट्रीय सीमा पर विवाद उठाता है. पूर्वी हिस्से में चीन अरुणाचल में भारतीय भू-भाग के करीब 90,000 वर्ग किमी हिस्से पर दावा करता है. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में चीन ने 38,000 वर्ग किमी भारतीय भूभाग पर कब्जा कर रखा है. चीन और पाक के दो मार्च, 1963 के तथाकथित सीमा करार के तहत पाकिस्तान ने पीओके में भारतीय भूभाग का 5,180 वर्ग किमी हिस्सा चीन को सौंप दिया.