Mahaverdict : महाराष्ट्र में सरकार बनायेगी भाजपा, मुख्यमंत्री पद पर जताया अधिकार

महाराष्ट्र में त्रिशंकु विधानसभा के आसार के बाद वहां सरकार गठन को लेकर कयास लगने शुरू हो गये हैं. ऐसी संभावना जतायी जा रही है कि भाजपा और शिवसेना गंठबंधन एक बार फिर साथ होगी. हालांकि मुख्यमंत्री का पद एक बार विवाद का कारण बन सकता है. वैसे भाजपा की ओर से यह बयान आया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2014 4:15 AM
an image

महाराष्ट्र में त्रिशंकु विधानसभा के आसार के बाद वहां सरकार गठन को लेकर कयास लगने शुरू हो गये हैं. ऐसी संभावना जतायी जा रही है कि भाजपा और शिवसेना गंठबंधन एक बार फिर साथ होगी. हालांकि मुख्यमंत्री का पद एक बार विवाद का कारण बन सकता है. वैसे भाजपा की ओर से यह बयान आया है कि मुख्यमंत्री भाजपा का ही होगा क्योंकि जनता ने उन्हें सरकार बनाने का जनादेश दिया है, यह अलग बात है कि कौन लोग जनादेश का सम्मान करते हुए उनके साथ आते हैं.

भाजपा सांसद किरीट सौमैया ने संवाददाताओं से कहा, लोगों ने हमें जिम्मेदारी दी है और हम इस जिम्मेदारी को पूरा करने के लिए जो भी जरुरी होगा, वैसा करेंगे. सरकार हमारे नेतृत्व में बनेगी. ऐसी अटकलें हैं कि सरकार बनाने के लिए भाजपा के साथ गठजोड़ के मुद्दे पर शिवसेना मुख्यमंत्री पद की मांग को शर्त के रुप में पेश कर सकती है हालांकि 288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है.

महाराष्ट्र में भाजपा की नेता शायना एन सी और प्रवक्ता माधव मंडारी ने कहा, हम महाराष्ट्र के लोगों को नरेंद्र मोदी की विकास की सोच और सुशासन के पक्ष में जनादेश देने के लिए धन्यवाद देते हैं. उन्होंने कहा, पहली बार महाराष्ट्र में भाजपा शतक लगाने जा रही है. जो दल दूसरे, तीसरे, चौथे स्थान पर है, उन्हें हमारी आधी सीट भी नहीं मिल रही है. सोमैया ने कहा कि हम मिनी मोदी सरकार बनायेंगे और उनकी सोच को लागू करेंगे. हम अन्य दलों से समर्थन पर विचारकरेंगेजो उनकी सोच को आगे बढाने में मदद को तैयार हों.

महाराष्ट्र और हरियाणा में हुए विधानसभा चुनाव के परिणाम आने शुरू हो गये हैं. अबतक प्राप्त रुझानों के आधार पर यह कहा जा सकता है कि दोनों राज्यों में नमो-नमो की गूंज है.

महाराष्ट्र के 288 सीट में से भाजपा को 113 पर बढ़त मिल गयी है, वहीं हरियाणा के 90 सीट में से 50 सीट पर बढ़त मिल चुकी है. इन रुझानों से यह स्पष्ट हो रहा है कि हरियाणा में भाजपा बहुमत की ओर बढ़ रही है, महाराष्ट्र में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी के रूप में तो उभर रही है, लेकिन प्रदेश में विधानसभा कैसा रूप लेगी यह तो अंतिम परिणाम आने के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा.

लेकिन अगर वर्तमान स्थिति के आधार पर विश्लेषण किया जाये, तो यह कहा जा सकता है कि भाजपा को महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए शिवसेना या फिर एनसीपी के मदद की जरूरत पड़ेगी. भाजपा की पूर्व सहयोगी शिवसेना 63 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि महाराष्ट्र में 15 वर्ष तक मिलकर सरकार चलाने वाली कांग्रेस और राकांपा 45-45 सीटों पर बढत बनाये हुए है.

चुनाव परिणामों से भाजपा कार्यालय में खुशी की लहर है. सभी नरेंद्र मोदी को जीत का श्रेय दे रहे हैं और उनके नेतृत्व की तारीफ कर रहे हैं, वहीं कांग्रेस खेमे में निराशा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार कांग्रेस के दिल्ली कार्यालय में कार्यकर्ता प्रियंका लाओ देश बचाओ का नारा भी लगा रहे हैं. कांग्रेस की यह स्थिति उसके नेतृत्व पर सवाल तो उठा ही रही है, यह भी स्पष्ट कर रही है कि कांग्रेस को अपनी रणनीतियों पर विचार करने की सख्त जरूरत है.यह तो बात हुई सरकार गठन की, लेकिन अगर अभी ताजा परिणामों पर अगर गौर करें, तो कई दिग्गज नेता भी अपना जनाधार खोते नजर आ रहे हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Viral Video: मुर्गा-मुर्गी का रोमांटिक Kiss, वायरल वीडियो ने मचाया धमाल

Uttarkashi Video: 25 सेकंड में सबकुछ तबाह…बदहवास भागते दिखे लोग, धराली का रोंगटे खड़े करने वाला VIDEO

Viral Video: शेरनी पर लकड़बग्घों का हमला, ‘सुपरमैन’ की तरह एंट्री मार शेर ने मचाई खलबली, देखें वीडियो

Viral Video: नल के ऊपर चढ़कर नहाते दिखा सांप, वीडियो देखकर उड़ जाएंगे होश

DOWNLOAD APP!
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version