नारायण राणे पराजित, छगन भुजबल ने सीट बरकरार रखी

मुम्बई : कांग्रेस को आज उस समय बडा झटका लगा जब पार्टी के वरिष्ठ नेता नारायण राणे तटीय महाराष्ट्र के कुदाल सीट पर शिवसेना के वैभव नाइक से पराजित हो गए. शिवसेना के वैभव नाइक ने राणो को करीब नौ हजार मत से पराजित किया.... जीत पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नाइक ने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2014 12:26 PM
an image

मुम्बई : कांग्रेस को आज उस समय बडा झटका लगा जब पार्टी के वरिष्ठ नेता नारायण राणे तटीय महाराष्ट्र के कुदाल सीट पर शिवसेना के वैभव नाइक से पराजित हो गए. शिवसेना के वैभव नाइक ने राणो को करीब नौ हजार मत से पराजित किया.

जीत पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नाइक ने कहा कि उनकी जीत शिवसेना के दिवंगत नेता बाल ठाकरे को श्रद्धांजलि है. उन्होंने कहा, ‘‘ यह जनादेश जिले में राणे के आतंक के खिलाफ लोगों के गुस्से का परिणाम है. इसलिए उन्होंने मेरे जैसे साधारण कार्यकर्ता की जीत सुनिश्चित की.’’

राकांपा नेता एवं पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री छगन भुजबल ने नासिक जिले की येओला सीट पर अपने निकटतम प्रतिद्वन्द्वी शिवसेना के संभाजी पवार को 46,442 मतों से पराजित किया. इस तरह से भुजबल ने जीत की हैट्रिक बनाई.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version