नयी दिल्लीः भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने हरियाणा और महाराष्ट्र में मिली अप्रत्याशित जीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. यहां उन्होंने एक बार फिर कांग्रेस मुक्त भारत के अपने सपने के पूरा होने की बात कही उन्होंने कहा, हमारा कांग्रेस मुक्त भारत अभियान दो कदम आगे बढ़ा है. इसके अलावा उन्होंने शिवसेना के साथ गंठबंधन टूटने पर भी जवाब देते हुए कहा कि गंठबंधन हमने नहीं तोड़ा आप सभी को पता है कि तीन सीटों को लेकर किस तरह विवाद बड़ा. एनसीपी के सवाल पर शाह ने कहा वह सरकार में शामिल नहीं होना चाहते उन्होंने बस समर्थन की बात कही है. मुख्यमंत्री के सवाल पर शाह ने कहा शाम को बैठक में इसका जवाब दिया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें