नयी दिल्लीः महाराष्ट्र और हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी ने शानदार प्रदर्शन किया है. अब इन राज्यों में मुख्यमंत्री कौन होगा इस पर चर्चा शुरू हो गयी. भाजपा ने संसदीय बोर्ड की बैठक में इस पर चर्चा करते हुए फैसला लिया कि दोनों राज्य में पर्यवेक्षक जायेंगे उसके बाद ही इस पर फैसला लिया जायेगा. संसदीय बोर्ड की बैठक खत्म होने के बाद भाजपा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी देते हुए कहा कि इस बैठक में विधानसभा चुनाव पर विस्तृत चर्चा हुई. इस बैठक में दो पृष्ठ का प्रस्ताव पारित किया गया. इसमें भाजपा ने जीत के लिए जनता को धन्यवाद दिया. इस जीत के माध्यम से जनता ने नयी सरकार की नीतियों पर मुहर लगायी.
संबंधित खबर
और खबरें