महाराष्‍ट्र : कैसे बनेगी सरकार,कौन होगा मुख्‍यमंत्री

नयी दिल्ली : महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनावों में शानदार जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी दोनों राज्यों में सरकार बनाने पर ध्यान लगा रही है. जहां भाजपा को हरियाणा में सरकार बनाने के लिए कोई मशक्कत नहीं करनी पड रही है वहीं महाराष्‍ट्र में पार्टी का पेंच राकांपा और शिवसेना के बीच फंसता दिख […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2014 8:29 AM
feature

नयी दिल्ली : महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनावों में शानदार जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी दोनों राज्यों में सरकार बनाने पर ध्यान लगा रही है. जहां भाजपा को हरियाणा में सरकार बनाने के लिए कोई मशक्कत नहीं करनी पड रही है वहीं महाराष्‍ट्र में पार्टी का पेंच राकांपा और शिवसेना के बीच फंसता दिख रहा है.

राज्य में 123 सीट जीतने के बाद सबसे बड़ी पार्टी के रुप में उभरी भाजपा को सरकार बनाने के लिए अभी भी 22 सीटें कम पड़ रही है. 25 साल पुराने गंठबंधन से अलग होने के बाद शिवसेना 63 सीटों के साथ दूसरी बड़ी पार्टी के रूप में सामने आई है.

वहीं अपने मुखपत्र सामना के संपादकीय में शिवसेना ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा है कि राज्य में किसी भी पार्टी को जनादेश नहीं मिला है लेकिन कुछ लोग बहुमत का डंका पीट रहे हैं.आज 12 बजे शिवसेना के विधायक दल की बैठक होनी है इसके बाद पार्टी कुछ फैसला ले सकती है. वहीं भाजपा की बैठक भी होनी है. भाजपा के घटक दल राज्य में भाजपा-शिवसेना के गंठबंधन पर जोर दे रही है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version