नरेंद्र मोदी ने सियाचिन में मनाई जवानों के साथ दीवाली
नयी दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिवाली के मौके पर सैनिकों से मिलने और उनका हौसला बढ़ाने सियाचिन जा रहे हैं.मोदी ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा मैं दिवाली के मौके पर जवानों मिलने जा रहा हूं. मैं उनसे यह कहने जा रहा हूं कि हर एक परिस्थिति में देश आपके साथ है.... मोदी […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2014 7:49 AM
नयी दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिवाली के मौके पर सैनिकों से मिलने और उनका हौसला बढ़ाने सियाचिन जा रहे हैं.मोदी ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा मैं दिवाली के मौके पर जवानों मिलने जा रहा हूं. मैं उनसे यह कहने जा रहा हूं कि हर एक परिस्थिति में देश आपके साथ है.
Friends, I am leaving for Siachen Glacier. Its my good fortune that I will be able to spend time with our brave soldiers on this special day
मोदी ने कहा मेरा सौभाग्य है कि दिवाली के मौके पर मुझे जवानों के साथ वक्त बिताने का मौका मिलेगा. उन्होंने ट्वीट में मेहनत और लगन के साथ देश की रक्षा करने पर जवानों की तारीफ करते हुए कहा आप सभी सियाचिन की स्थिति से अच्छी तरह वाकिफ है इस परिस्थिति में भी हमारे जवान सीमा की रक्षा के लिए अपना जी जान लगा देते है.
Everyone is aware of the extreme conditions at Siachen. Overcoming every challenge our soldiers stand firm, protecting our Motherland.
उन्हें कश्मीर के लोगों की तकलीफ से कोई सरोकार नहीं है. अगर उन्हें हमारे तकलीफ की चिंता होती तो विदेशी संगठन से राहत कार्य की इजाजत देते. जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के चेयरमैन मोहम्मद यासीन मलिक ने भी इसे एक चुनावी स्टंट करार दिया है. उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी को ईद के मौके पर कश्मीर का खयाल क्यूं नहीं आया. गौरतलब है कि मोदी अपने कम कार्यकाल में कश्मीर के दौरे पर कई बार जा चुके हैं.
दीपावली के शुभ अवसर पर आप सभी को शुभकामनाएं। प्रकाश का पर्व दीपावली आपके जीवन में ढेर सारी खुशियों लाये ।