नयी दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने एक अंगरेजी न्यूज चैनल से बातचीत के माध्यम से यह चर्चा छेड़ दी है कि कांग्रेस का अगला अध्यक्ष गैर गांधी होगा. नेहरू -गांधी परिवार के बेहद करीबी चिदंबरम ने यह चर्चा ऐसे समय छेड़ी है, जब पार्टी के मौजूदा नेतृत्व पर […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2014 2:29 PM
नयी दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने एक अंगरेजी न्यूज चैनल से बातचीत के माध्यम से यह चर्चा छेड़ दी है कि कांग्रेस का अगला अध्यक्ष गैर गांधी होगा. नेहरू -गांधी परिवार के बेहद करीबी चिदंबरम ने यह चर्चा ऐसे समय छेड़ी है, जब पार्टी के मौजूदा नेतृत्व पर लगातार सवाल उठ रहे हैं और सांगठनिक चुनाव की प्रक्रिया शुरू होने वाली है. इसी महीने पार्टी महासचिवों की बैठक होने वाली है और अगले साल पार्टी अध्यक्ष का चुनाव होना है. चिदंबरम ने राहुल गांधी को उपाध्यक्ष बनाने के फैसलों पर यह कह कर सवाल उठा दिया है कि शायद यह फैसला सही था. समझा जाता है कि चिदंबरम अपने इस बयान से सोनिया गांधी द्वारा राहुल को पार्टी अध्यक्ष बनाने की कवायद पर रोक लगाना चाहते हैं.वर्तमान में कांग्रेस का नेतृत्व पार्टी अध्यक्ष के रूप में सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष के रूप में उनके पुत्र राहुल गांधी संयुक्त रूप से कर रहे हैं.
पूर्व वित्तमंत्री ने न्यूज चैनल की पत्रकार के सवाल पर कहा कि कांग्रेस का अगला अध्यक्ष गैर गांधी भी हो सकता है.चिदंबरम ने उक्त न्यूज चैनल से यह भी कहा कि सोनिया गांधी व राहुल गांधी को अधिक मुखर होना चाहिए और ऐसा टाइमटेबल अमल में लाना चाहिए, जो पार्टी को ऐसे समय में सच्चे विपक्ष की भूमिका निभाने के लिए सक्षम बनाये, जब पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल काफी गिरा हुआ है. उन्होंने कहा है कि सरकार के सामने एक ठोस विपक्ष पेश करने का कार्य लंबित है. उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि सोनिया-राहुल मीडिया से मिलें. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी संगठन में नंबर एक हैं और राहुल को पिछले वर्ष जनवरी में उपाध्यक्ष बनाने का फैसला शायद सही था. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं का मनोबल काफी गिरा हुआ है, लेकिन ऐसा नहीं है कि उसे उठाया नहीं जा सकता है.
चिदंबरम कायह बयान कालाधन के मुद्दे पर बातचीत के दौरान आया है. चिदंबरम ने अपनी बातचीत में यह भी कहा कि अगर कालाधन वालों की सूची सार्वजनिक होती है, तो इससे कांग्रेस का वह नेता शर्मिदा होगा, जिसका नाम उस सूची में होगा. इससे पार्टी शर्मिदा नहीं होगी, क्योंकि यह व्यक्तिगत अपराध है.