कालाधन मामलाः जेटली को जेठमलानी ने लिखी चिट्ठी कहा, बड़े लोगों को बचा रहे हैं आप
नयी दिल्लीः सुप्रीम कोर्ट के जानेमाने वकील राम जेठमलानी ने कालाधन खातारधारकों के नाम सार्वजनिक ना करने पर और वित्त मंत्री के रवैये पर कड़ी आपत्ति जताते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली को दिवाली के मौके पर ही एक चिट्ठी लिखी है. इसमें उन्होंने कालाधन के मामले पर सभी सवालों को रखा और जेटली को […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2014 5:06 PM
नयी दिल्लीः सुप्रीम कोर्ट के जानेमाने वकील राम जेठमलानी ने कालाधन खातारधारकों के नाम सार्वजनिक ना करने पर और वित्त मंत्री के रवैये पर कड़ी आपत्ति जताते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली को दिवाली के मौके पर ही एक चिट्ठी लिखी है. इसमें उन्होंने कालाधन के मामले पर सभी सवालों को रखा और जेटली को नसीहत भी दी . जेठमलानी ने चिट्ठी में कई कड़ी बातें लिखी है साथ ही उन्होंने देश को सुसाइड की ओर ना ढकेलने का अनुरोध किया है.
उन्होंने आगे इस चिट्ठी में लिखा है यह वित्त मंत्री की ड्यूटी बनती है कि इस मामले में किसी भी जांच से पहले एसआईटी को उसकी जानकारी दे. आप हाल ही में मौत के मुंह से निकले हैं. इससे आपकी नैतिकता में बदलाव और देश प्रेम में बढ़ोत्तरी होनी चाहिए. उन्होंने जेटली पर आरोप लगाते हुए कहा, नरेंद्र मोदी ने चुनाव प्रचार के दौरान देश की जनता से कालाधन वापस लाने का वादा किया था आप वह भरोसा तोड़ रहे हैं .
जेठमलानी ने जेटली को कानून की कम जानकारी होने की भी बात कही उन्होंने कहा आप क्रिमिनल लॉ के बारे में ज्यादा नहीं जानते हैं और गहन आपराधिक जांच के बारे में तो और भी कम, खास तौर पर जैसी जांच इस केस में है. आपको अपने से बड़े लोगों से सीखना चाहिए. जेठमलानी ने जेटली पर आरोप लगाया कि आप बदला लेने की प्रवृति से काम कर रहे हैं. आप प्रधानमंत्री बनना चाहते थे लेकिन नरेंद्र मोदी उस पद पर बैठ गये हो सकता है इस तरह का काम करके आप उनसे बदला लेना चाहते हों.