शिक्षक को बाघ ने जंगल में बनाया अपना शिकार

कटनी (मप्र) : बांधवगढ राष्ट्रीय उद्यान के बफर जोन की रेंज में कल एक बाघ ने एक शिक्षक पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया. वन विभाग अधिकारियों के अनुसार बफर जोन में आने वोले तितोली गांव निवासी आमोद लकडा करचूलिया गांव में पदस्थ था. कल वह शौच एवं लकडी के लिए जंगल गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2014 11:17 AM
feature

कटनी (मप्र) : बांधवगढ राष्ट्रीय उद्यान के बफर जोन की रेंज में कल एक बाघ ने एक शिक्षक पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया. वन विभाग अधिकारियों के अनुसार बफर जोन में आने वोले तितोली गांव निवासी आमोद लकडा करचूलिया गांव में पदस्थ था. कल वह शौच एवं लकडी के लिए जंगल गया था तभी उसका सामना बाघ से हो गया. बाघ ने हमला कर उसे मार डाला.

जब काफी देर तक शिक्षक वापस नहीं लौटा तो ग्रामीणों ने उसकी तलाश की. उसका शव जंगल में बनी पानी की टंकी के पास से बरामद हुआ. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर यादव ने बताया की लकडा का शव बरामद होने के बाद ग्रामीण उत्तेजित हो गए और उन्होंने एक पुलिस चौकी और वन विभाग की चौकी सहित 3-4 दोपहिया वाहनों को आग के हवाले कर दिया. अधिकारियों द्वारा समझाने के बाद ग्रामीण शांत हुए. वहां स्थिति शांत एवं नियंत्रण में हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version