मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को ट्विटर पर किया नमन
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को याद किया. आज सुबह उन्होंने ट्वीट किया कि मैं पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी की पुण्य तिथि को याद करने में देश के लोगों के साथ हूं. मैं उन्हें नमन करता हूं. गौरतलब है कि आज इंदिरा गांधी की 30 वीं पुण्य […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2014 7:42 AM
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को याद किया. आज सुबह उन्होंने ट्वीट किया कि मैं पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी की पुण्य तिथि को याद करने में देश के लोगों के साथ हूं. मैं उन्हें नमन करता हूं. गौरतलब है कि आज इंदिरा गांधी की 30 वीं पुण्य तिथि है.
I join my fellow countrymen & women in remembering former PM Smt. Indira Gandhi on her Punya Tithi.
वहीं देश के पहले गृह मंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल के 138 वीं जयंती पर उन्होंने लिखा है कि भारत मां के महान सपूत, लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर शत् शत् नमन करता हूं.
भारत माँ के महान सपूत, लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर शत् शत् नमन। I bow to Sardar Vallabhbhai Patel on his birth anniversary.
गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करने पर कांग्रेस प्रवक्ता पद से हटाए गए शशि थरुर ने इंदिरा गांधी की शहादत को नजरअंदाज करने को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार पर प्रहार किया. इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि है. थरुर ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘शर्मनाक है कि सरकार हमारी उन प्रधानमंत्री की शहादत को नजरअंदाज कर रही है, जिनकी उनके कार्यकाल में ही हत्या कर दी गई थी.