श्रीनगर : श्रीनगर में आज मुहर्रम को लेकर कर्फ्यू जैसी स्थिति बन गयी है. लोगों को मुहर्रम का जुलूस निकालने से रोकने के लिए कर्फ्यू जैसे प्रतिबंध लगाये गये हैं. एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि शाहिदगंज, बटमालू, शेरगढी, करन नगर, मैसूमा, राम मुंशी बाग, कोठी बाग, क्रालखुड और परीमपोरा थानाक्षेत्रों में आने वाले इलाकों […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2014 2:16 PM
श्रीनगर : श्रीनगर में आज मुहर्रम को लेकर कर्फ्यू जैसी स्थिति बन गयी है. लोगों को मुहर्रम का जुलूस निकालने से रोकने के लिए कर्फ्यू जैसे प्रतिबंध लगाये गये हैं. एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि शाहिदगंज, बटमालू, शेरगढी, करन नगर, मैसूमा, राम मुंशी बाग, कोठी बाग, क्रालखुड और परीमपोरा थानाक्षेत्रों में आने वाले इलाकों में धारा 144 के तहत कडी निषेधाज्ञा लगायी गयी है.
उन्होंने बताया कि कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए इन क्षेत्रों में प्रतिबंध लगाए गए हैं. निषेधाज्ञा वाले क्षेत्रों में किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस और सीआरपीएफ के जवान बड़ी संख्या में तैनात किए गए हैं.
आतंकवाद के सिर उठाने से पहले शहर का शिया समुदाय कोठीबाग थानाक्षेत्र के अबीगुजार और क्रालखुड थानाक्षेत्र के गुरु बाजार से मुहर्रम का जुलूस निकालता था जिसका राममुंशीबाग में डलगेट तक जाकर समापन हो जाता था. लेकिन 1990 के दशक में उस पर रोक लगा दी गयी क्योंकि प्रशासन को डर था कि आतंकवादी जुलूस पर हमला कर सकते हैं.