पत्रकार से बदसलूकी कर मुश्किल में घिर गये रॉबर्ट वाड्रा, सोनिया गांधी चिंतित

नयी दिल्ली : पत्रकार के साथ बदसलूकी के मामले में राबर्ट वाड्रा फंसते नजर आ रहे हैं. राजनीतिक दलों के साथ- साथ मीडिया में भी वाड्रा के हरकत की जमकर निंदा की गयी. यह पूरा मामला अब इतना गंभीर हो गया है कि अगर एएनआई के पत्रकार ने इस मामले पर शिकायत दर्ज करायी तो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2014 3:30 PM
an image

नयी दिल्ली : पत्रकार के साथ बदसलूकी के मामले में राबर्ट वाड्रा फंसते नजर आ रहे हैं. राजनीतिक दलों के साथ- साथ मीडिया में भी वाड्रा के हरकत की जमकर निंदा की गयी. यह पूरा मामला अब इतना गंभीर हो गया है कि अगर एएनआई के पत्रकार ने इस मामले पर शिकायत दर्ज करायी तो उन्हें जेल भी जाना पड़ सकता है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भी अपने दामाद को लेकर अपनी चिंता छिपा नहीं पायीं वह अपने दामाद से मिलने के लिए उनके घर पहुंची और दोनों के बीच लंबी बातचीत हुई.हालांकि उन दोनों के बीच क्या बातचीत हुई इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल पायी है लेकिन संभावना जतायी जा रही है कि सोनिया ने वाड्रा से मीडिया के साथ की गयी बदसलूकी पर बात की है.

क्या है मामला

एक रिपोर्टर ने कल दिल्ली के अशोका होटल में एक जिम के उद्धाटन के मौके पर वाड्रा से हरियाणा में जमीन विवाद पर सवाल पूछा इस पर वाड्रा अपना आपा खो बैठे. उन्होंने रिपोर्टर के माइक को हाथ से मारकर हटा दिया. इसके बाद उन्होंने अपने सुरक्षाकर्मियों से कैमरा में की गयी रिकोर्डिग को हटाने के लिए भी कहा लेकिन रिपोर्टर किसी तरह फुटेज बचाने में कामयाब रहा हैऔर वाड्रा का यह रूप सार्वजनिक हो गया

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version