नयी दिल्ली : पत्रकार के साथ बदसलूकी के मामले में राबर्ट वाड्रा फंसते नजर आ रहे हैं. राजनीतिक दलों के साथ- साथ मीडिया में भी वाड्रा के हरकत की जमकर निंदा की गयी. यह पूरा मामला अब इतना गंभीर हो गया है कि अगर एएनआई के पत्रकार ने इस मामले पर शिकायत दर्ज करायी तो उन्हें जेल भी जाना पड़ सकता है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भी अपने दामाद को लेकर अपनी चिंता छिपा नहीं पायीं वह अपने दामाद से मिलने के लिए उनके घर पहुंची और दोनों के बीच लंबी बातचीत हुई.हालांकि उन दोनों के बीच क्या बातचीत हुई इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल पायी है लेकिन संभावना जतायी जा रही है कि सोनिया ने वाड्रा से मीडिया के साथ की गयी बदसलूकी पर बात की है.
संबंधित खबर
और खबरें