कभी राज्य में भी मंत्री नहीं रहे रामकृपाल अब हो गये मंत्रिमंडल में शामिल
नयी दिल्ली : किसी जमाने में हर अच्छे बुरे दौर और सुख दुख में लालू प्रसाद के बेहद करीबी रहे और राजद प्रमुख के ‘‘हनुमान’’ कहलाने वाले रामकृपाल यादव के लिए लोकसभा चुनाव से पूर्व बगावत कर भाजपा में शामिल होना किसी वरदान से कम नहीं रहा और आज नरेन्द्र मोदी मंत्रिमंडल में शामिल होने […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2014 5:09 PM
नयी दिल्ली : किसी जमाने में हर अच्छे बुरे दौर और सुख दुख में लालू प्रसाद के बेहद करीबी रहे और राजद प्रमुख के ‘‘हनुमान’’ कहलाने वाले रामकृपाल यादव के लिए लोकसभा चुनाव से पूर्व बगावत कर भाजपा में शामिल होना किसी वरदान से कम नहीं रहा और आज नरेन्द्र मोदी मंत्रिमंडल में शामिल होने के बाद यह वरदान फलीभूत हो गया.