नयी दिल्ली : रविवार देर रात केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल मंत्रियों के विभाग घोषित कर दिये गये. कई मंत्रियों के विभाग बदल दिये गये. कुछ मंत्रियों के विभाग कम किये गये.
सबसे बड़ी उलटफेर करते हुए सदानंद गौड़ा की जगह सुरेश प्रभु को रेल मंत्रलय का जिम्मा सौंपा गया है वहीं डॉक्टर हर्षवर्धन को स्वास्थ्य मंत्रालय से हटाकर विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय सौंपा गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय लेकर जेपी नड्डा को दे दिया गया है.
इससे पहले कानून मंत्रालय रविशंकर प्रसाद के पास था. रविशंकर प्रसाद के पास अब टेलीकॉम और आईटी मंत्रालय का जिम्मा रह गया है.
इससे पहले केंद्रीय मंत्रिमंडल का रविवार दोपहर को विस्तार हुआ, जिसमें 21 नये चेहरों को शामिल किया गया. राष्ट्रपति भवन के दरबार हॉल में दोपहर डेढ़ बजे नये मंत्रियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी. नये चेहरों में चार को कैबिनेट, तीन को राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)और 14 को राज्यमंत्री बनाया गया है.
कांग्रेस का कोई सदस्य मौजूद नहीं था : शपथ ग्रहण समारोह में उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोस अध्यक्ष सुमित्र महाजन, एलके आडवाणी समेत कई गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए. समारोह में कांग्रेस का कोई प्रमुख नेता मौजूद नहीं था.
विस्तारित कैबिनेट की बैठक आज : प्रधानमंत्री मोदी सोमवार को विस्तारित कैबिनेट की पहली बैठक की अध्यक्षता करेंगे. उसके बाद मंत्रिपरिषद की बैठक होगी. शाम साढ़े पांच बजे कैबिनेट की बैठक होगी. उसके बाद पूरी मंत्रिपरिषद की.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी