200 सांसदों के लिए 2000 पुलिसकर्मी बुलाए गए- खड़गे
मल्लिकार्जु खरगे ने कहा की हम शांतिपूर्ण तरीके से मार्च कर के ईडी दफ्तर जा रहे थे मगर हमें रोक दिया गया उन्होंने कहा कि 200 सांसदों के लिए 2000 पुलिसकर्मी बुलाए गए हैं. खड़गे ने आगे कहा कि , मोदी जी ऐसे लोगों को प्रोत्साहन दे रहे हैं जिनकी संपत्ति कम थी और अब मोदी जी की कृपा से उनकी संपत्ति बहुत बढ़ गई है, मैं यह जानना चाहता हूं कि उनको आखिर पैसे कौन दे रहा है? इसकी जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा, अडानी और मोदी के बीच के रिश्ते की जांच होनी चाहिए, बस इसी के लिए हम ईडी दफ्तर जाकर अपनी बात रखना चाह रहे हैं.
राहुल गांधी नहीं मांगेग माफी- खड़गे
वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने देश में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की स्थिति पर चिंता जताते हुए मंगलवार को दावा किया कि ‘आज सच बोलने और लिखने की आजादी पर खतरा है, जब संसद के भीतर रखी गई बातों को कार्यवाही से हटा दिया जाता है, तो बहुत पीड़ा होती है’. वहीं उन्होंने आज राहुल गांधी के माफी मांगने के मुद्दे पर कहा कि , प्रधानमंत्री ने कई बार विदेश की धरती पर बाहर का अपमान किया मगर कभी माफी नहीं मांगी, राहुल गांधी ने कुछ भी गलत नहीं कहा है तो माफी मांगने का सवाल ही पैदा नहीं होता है.
हम एक-एक करके ईडी से मिलेंगे और शिकायतें दर्ज कराएं- कांग्रेस
वहीं कांग्रेस सांसद सैयद नसीर हुसैन ने कहा कि , हम एक-एक करके ईडी से मिलेंगे और अपनी शिकायतें दर्ज कराएंगे. अगर ईडी शिकायत दर्ज नहीं करेगी तो उनका पर्दाफाश हो जाएगा. फिर हम आपकी वह शिकायत दूर कर देंगे और संसद में हंगामा करेंगे
अदाणी के खिलाफ ED को हम देंगे सबूत- संजय राउत
इधर उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने कहा है कि ‘भाजपा और उनकी सरकार विरोधियों को ऐसे निशाना बना रहे हैं, जैसे वह खुद पाक-साफ हैं. जो सरकार पर सवाल उठाता है, उसे ही निशाना बनाया जाता है. विपक्षी नेताओं को फर्जी मामलों में जेल भेजा जा रहा है. गौतम अदाणी जो इतने बड़े घोटाले में शामिल है, उसे समन भी जारी नहीं किया जाता. आज हम सबूत पेश करेंगे और पूछेंगे कि कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है?’
महंगाई के खिलाफ TMC का धरना
वहीं टीएमसी ने पीएम मोदी से मांगा जवाब तृणमूल कांग्रेस ने अलग से एलपीजी मूल्य वृद्धि को लेकर संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने धरना दिया और सरकार से जवाब मांगा. टीएमसी सांसदों ने एलपीजी कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और मांग की कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन्हें जवाब दें.
JPC जांच की मांग पर अड़ा विपक्ष
आपको बताएं कि, कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दल अदाणी मामले की जांच के लिए जेपीसी की मांग कर रहे हैं. मौजूदा बजट सत्र में भी विपक्षी दल अदाणी मामले पर मुखर हैं. वहीं सत्ता पक्ष लंदन में दिए बयान को लेकर राहुल गांधी से माफी की मांग कर रहा है. जिसके चलते संसद नहीं चल पा रही है. कांग्रेस अदाणी मामले पर खासी सक्रिय होकर विरोध कर रही है. इस मुद्दे पर कांग्रेस सरकार को घेरने की कोशिशों में जुटी है और देशभर में प्रदर्शन कर रही है. विभिन्न प्रदेशों में कांग्रेस कमेटी अदाणी मामले पर विरोध मार्च निकाल रही हैं.